बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 की ब्लॉकबस्ट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। पहले उन्होंने ये बताया था कि इस मूवी को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अब उन्होंने ये घोषणा की है कि इस फिल्म को वह दोबारा से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों इस फिल्म को थिएटर्स में दोबारा- री-रिलीज किया जा रहा है।
19 जनवरी को री-रिलीज होगी ये फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आगामी 19 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दोबारा री-रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है।
विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट पर लिखा है- फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दोबारा 19 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा रहा है। उस दिन कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस है। ये पहली बार है जब कोई फिल्म साल में दो बार रिलीज हो रही है। अगर आप बिग स्क्रीन पर इसे देखने में चूंक गए हैं तो अभी टिकट्स बुक करें। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है।
अनुपम खेर ने ट्वीट पर लिखी ये बात
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने भी अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने खुलासा किया था कि ये मूवी दोबारा रिलीज होने जा रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के 33 साल पूरे होने पर फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अनुपम खेर ने आगे लिखा था- शायद पहली बार कोई फिल्म एक ही साल में दूसरी बार रिलीज होने जा रही है। श्रद्धांजलि देने के लिए कृपया फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्सट को दोबारा जरूर देखें।
कश्मीरी पंडितों के पलायन के 33 साल
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ गत 11 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं। इस फिल्म में साल 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और नरसंहार को अच्छे से दिखाया गया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़कर कमाई की थी। ये साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।
पल्लवी जोशी का हुआ एक्सीडेंट
आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की एक्ट्रेस और उस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की रियल लाइफ पत्नी पल्लवी जोशी का गंभीर एक्सीडेंट हो गया है। उनके साथ एक हादसा हो गया है। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं। हालांकि उनकी तबीयत अब ठीक है। उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पल्लवी जोशी के साथ ऐसा तब हुआ जब वह हैदराबाद में अपने पति विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग कर रही थीं।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे