तीन खबर : काशी पहुंचे नड्डा , डिप्टी cm ने कहा विकास कार्यों में लाये तेज और मौसम ने रोकी हॉट एयर बैलून उड़ान,

तीन खबर : काशी पहुंचे नड्डा , डिप्टी cm ने कहा विकास कार्यों में लाये तेज और मौसम ने रोकी हॉट एयर बैलून उड़ान,


गुरुवार को खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके

वाराणसी। एससीओ (शंघाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड) नामक अंतर्राष्ट्रीय समूह द्वारा पहली बार काशी को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा दिया गया। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए
काशी में 17 से 20 जनवरी के दौरान बिल्कुल अनोखे ‘हॉट एयर बैलून एंड बोट फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य एससीओ प्रतिनिधिमंडल को इस प्राचीन नगरी और इसके अनोखे स्वरूप की एक झलक प्रदान करना है।
फेस्टिवल के तीसरे दिन गुरुवार को खराब मौसम और तेज हवाओं की वजह से हॉट एयर बैलून उड़ान नहीं भर सके, लेकिन नौका दौड़ प्रतियोगिता में दर्शकों ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अपनी अनोखी पहचान वाली बारह टीमों को एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते देखा। काशी कीपर्स ने 14:19:90 मिनट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद जल योद्धा ने दूसरा और काशी लाहिरी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

-दूसरा
वाराणसी में कराये जा रहे विकास कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए-केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे पर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, यहाँ पर जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने 30 दिसंबर को वाराणसी जनपद के तीन विकास खंडों में आयोजित जन चौपाल में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के प्रगति की जानकारी की।

– तीसरा
काशी पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। शाम को साढ़े 7 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ने के बाद ये पहली बार जेपी नड्डा वाराणसी आये हैं। आज जेपी नड्डा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। कल शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम में ज्योर्तिंलिंग की पूजा-अर्चना कर 11 बजे गाजीपुर को जाएंगे। उनके पूरे दौरे में CM योगी भी साथ रहेंगे।


आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।


इन्हें भी पढ़िए

जानिए क्या योजना हैं आगमन संस्था और ब्रह्म सेना की “काशी को मांस मदिरा से मुक्त” कराने की, अगला अभियान….




” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए

हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’

योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन

जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..

जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप


खबर में ” काम की बात “

घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च

महिला सुरक्षा : जानिये क्या है “आंतरिक शिकायत समिति”, क्यों जरूरी है इसका गठन, महिलाओं के लिए कितना होगा कारगर

यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत

जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!