भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के बाद गाजीपुर पहुंचे । भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी गाजीपुर में चुनाव का शंखनाद किया।
काशी में
काशी में आज सीएम योगी और जेपी नड्डा ने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन और आरती की। मन्दिरसे वापसी में नेता द्वव ने जहाँ बिटियां को दुलारा तो वही दोनों ने कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली।
गाजीपुर में
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ गाजीपुर पहुंचने के बाद सबसे पहले पौहारी बाबा के आश्रम में दर्शन पूजन किया। जिसके बाद पूर्व सैनिको से मिलने के बाद आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष को घेरा तो वही सरकार के विकास कार्यों का लेखा जोखा भी रखा।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे