दुर्गावती त्रिपाठी के स्मृति में बच्चों लिए खुला ओपस हॉस्पिटल

दुर्गावती त्रिपाठी के स्मृति में बच्चों लिए खुला ओपस हॉस्पिटल

मेडिकल हब के रूप में विख्यात वाराणसी के बीडीए कॉलोनी,फेस 1, बड़ालालपुर, चाँदमारी क्षेत्र में दुर्गावती त्रिपाठी मेमोरियल ने ओपस हॉस्पिटल की शुरुआत की है। यह हास्पिटल का संचालन में प्रमुख डाक्टरों में गाइनिकॉलजिस्ट डॉ. शिवाली त्रिपाठी, MBBS, MS, FRM, Dip.USG (Obs & Gyn) PDCC (Colposcopy), ह्यस्टेरोस्कोपिस्ट द्वारा की जा रहा है। अस्पताल का प्रयास है कि स्त्री व प्रसूति एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ मरीजों को उचित खर्च में बेहतरीन सेवा के रूप मिले। शुरूआती दौर में ओ.पी.डी. सायं 5 से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है।

यहाँ उपलब्ध सुविधाओ में नार्मल डिलेवरी, सिजेरियन, बच्चेदानी का आपरेशन, ट्यूमर, ज्यादा खून आना एवं पानी जाना, माहवारी के रोग, गर्भवती महिला का परीक्षण, नसबन्दी, आपरेशन एवं
महिलाओं की अन्य बिमारियों का ईलाज प्रमुख हैं। डॉ बालकृष्ण त्रिपाठी जनरल एवं पीडियाट्रिक सर्जन ने नवजातों पऱ नजर रखेंगे। डॉ त्रिपाठी जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की समस्त सर्जरी नवजात शिशु जन्मजात विकृतियों का संपूर्ण इलाज आहार नली, श्वास नली, आंतों में जन्मजात रुकावट का इलाज जननांगों से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का इलाज करेंगे। इनका ओ.पी.डी.- सुबह 10 से 12 बजे तक दोपहर 2 से 4 बजे तक है।

जनरल एवं लैप्रोस्कोपी सर्जरी

अस्पताल में हार्निया, हाइड्रोसील, बवासीर, भगन्दर, एपेन्डिक्स, पित्त की थैली में सूजन व पथरी आँत में छेद, पेट के ट्यूमर एवं उदर सम्बन्धित रोग, डायग्नोस्टिक कैंसर सर्जरी थायराइड का इलाज एवं आपरेशन इस हास्पिटस का शुभारंभ शक्ति पूजा व पूरे हर्षोउल्लास के साथ दीप प्रज्वलित कर तालियों के गड़गड़ाहट के साथ सम्पन्न हुआ इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप डॉ घनश्याम ओझा,डा. राधे श्याम ओझा,डा. एम के गुप्ता, डा. तृप्ति सिंह,डा. विनोद कुमार सिंह, डा. जयेश सिंह,डा. किशोर जायसी,डा. परमेंद्र सिंह, प्रो. सन्ध्या ओझा,डा. राहुल तिवारी, डा. उर्वसी औझा, डा. पल्लवी मिश्रा, डा. आशुतोष मिश्रा, प्रो. रमेश दीर्वेदी, डा. मीरा ओझा, साधना,डा. राधेकृष्णा,डा. सौरभ त्रिपाठी, डा. सरोज त्रिपाठी,डा. सरण्या मिश्रा,डा. प्रणव मिश्रा इत्यादि अनेकों लोग उपस्थित रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!