मौर्य प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार में कैविनेट मंत्री रहे है जो 2022 के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सपा में शामिल हो गए थे। मौर्य कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और हार गए थे। बाद में सपा ने उन्हें विधान परिषद में जगह दिया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कथित तौर पर ‘महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों’ के उल्लेख वाले श्रीरामचरितमानस के ‘पन्ने’ की प्रतियां जलाई थीं।
राजू दास ने कहा कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गई, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है।