जानिए…….अपने शहर की हलचल

गोलियों से गुज उठा चौकाघाट
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 28 अगस्त

बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए सरेराह दो युवकों को गोली मार कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर आलाधिकारी पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटे है। मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मन्दिर समीप का है। जहाँ बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से युवक को गोली मारी जब युवक जमीन पर गिर पड़ा तो बदमाश बाइक से उतरकर कई राउंड गोली मारी। बदमाश गोली मारते हुए कैन्ट की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर आलाधिकारी पहुँचकर छानबीन में जुट गए है। गोली काण्ड में बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे रहे और जैसे ही अभिषेक व उसका साथी दीपक बाइक से आता दिखा। बदमाश पीछे से गोली चलाई। जिसमे बाइक पर पीछे बैठा अभिषेक घायल हो गया। गोली की आवाज से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बदमाशो ने बाइक से उतरकर गोली ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस दौरान बदमाशो ने अभिषेक व दीपक को लहूलुहान करते भाग निकले। गोली चलने के दौरान एक ट्राली चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल ले गई। जहाँ डॉक्टरों ने अभिषेक सिंह व ट्राली चालक बाल्मीकि गौड़ को मृत घोषित कर दिया। वही डॉक्टरों के अनुसार अभिषेक का साथी दीपक गौड़ की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरेराह चली गोलियां पुलिस पर उठते सवाल
घटना के बाद के क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। आमजन को सड़कों पर चलना पुलिस वालों ने मुश्किल कर दिया लेकिन बदमाश सड़क पर गोली ताबड़तोड़ चलाता रहा पर पुलिस नही आई। कानून लोगों ने मांग किया है कि शासन और प्रशासन को अपराधियों पर नकेल कसने की जरूरत है ना कि आमजन को परेशान करने की ऐसे बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो

आलाधिकारी कर रहे छानबीन
सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगे है। वही आला अधिकारियों का कहना है कि मृतक अभिषेक अपराधी छवि का है उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानो में मुकदमा दर्ज था साथ ही पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाई गई। पुलिस दावा किया है कि बहुत जल्द गोली कांड का खुलासा होगा।

जोरदार भिंड़त से गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त 8 घायल
सिटी क्राइम/ इन्नोवेस्ट / 28 अगस्त

हाईवे पर लगातार सड़क दुर्घटना में मौत होती रही हैं लेकिन प्रशासन जाने क्यों कान में तेल डाल कर बैठा हुआ है। ऐसा ही मामला आज राजा तालाब स्थित ओवर ब्रिज के समीप हाईवे पर महाराष्ट्र समस्तीपुर बिहार के लिए जा रही बोलेरो के सामने से अचानक अनियंत्रित ट्रक आ गई और जोरदार भिड़ंत हो गया। बोलेरो में बैठे 8 लोग घायल हो गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक ये देखते ही ट्रक को सड़क पर छोड़ कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक सड़क पर छोड़ने से यातायात बाधित होने लगा।रोहनिया पुलिस ट्रक को हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों कोOपकड़ा
सिटी क्राइम/ इन्नोवेस्ट / 28 अगस्त

लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा। मामला 18 अगस्त का है। जहां वृद्ध महिला ने चौक पुलिस को सूचना दी थी कि पीछे से आए लुटेरों ने मेरे गले की चैन छीनकर भाग निकले। इस पर पुलिस ने सीसी फुटेज के सहयोग से लुटेरों तक पहुंचने में मदद मिली। जिसमे आज चौक पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बेनियाबाग पार्क समीप इन लुटेरों को पकड़ा गया। पकड़े गए लुटेरों के पास से सोने की चेन व चाकू बरामद किया गया है। चौक पुलिस के अनुसार।अन्य जनपदों में भी यह लूट की घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे। इन चारों लुटेरों पर अलग-अलग थानों में विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!