
बिजली निजीकरण के विरोध में जन जागरण अभियान
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन की आकस्मिक बैठक भिखारीपुर प्रांगण स्थित केशव सदन में आहूत की गई। जिसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध एवं अपनी मांगों को प्राप्त करने हेतु रणनीति बनाई गई। सभा में केंद्र से विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर केदार तिवारी ने पूर्वांचल के हो रहे इस निजीकरण का विरोध एवं घोर भर्त्सना की। आम जनमानस को बढ़ी हुई बेतहाशा बिजली मूल्य के रूप में भरना पड़ेगा। इंजीनियर संजय भारती जनपद अध्यक्ष ने बताया कि निजीकरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह विभाग जन सेवा एवं जनमानस के हितों के लिए बनाया गया था। यह विभाग कोई लाभ हानि का विभाग नहीं है। सभा में मुख्य रूप से केंद्र से विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर आई पी सिंह, इंजीनियर गुलाबचंद जनपद सचिव, इंजीनियर उपेंद्र कुमार, इंजीनियर सर्वेश कुमार विश्वकर्मा, इंजीनियर जितेंद्र प्रसाद,इंजीनियर शिवेंद्र यादव, इंजीनियर प्रमोद इत्यादि पदाधिकारी एवं वाराणसी जनपद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
प्यार का इजहार या बदनीयती
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
प्यार दर्शाना और प्यार करना भले ही अलग अलग अदा में शुमार हो लेकिन प्यार करने वाले कभी प्यार की नजाकत को नहीं भूलते और जो भूलते है वो वहशी या स्वार्थी संग अनेकों विश्लेषणों से परिभाषित किये जाते हैं। प्रेम के किस्से तो हीर-रांझा, सीरी-फरियाद, लैला मजनू, राम-सीता, राधा-कृष्ण तक की है लेकिन सफाई से पवित्रता से। लेकिन बनारस के थाना सिगरा अंतर्गत औरंगाबाद निवासिनी एक मां ने अपनी बेटी की लाज व सम्मान के लिए पुलिस से लगाई गुहार क्योकि उसकी आबरु से जुड़ीं उसके बेटी की इज्जत बीच सड़क नीलामहोती दिख रही है। मोहल्ले का राजा बाबू नामक मनबढ़ युवक लड़की को निरंतर छेड़ता रहता है अब तो ये आलम है कि मनबढ़ ने मोहल्ले और उसके दरवाजे पर पोस्टर लगा दिया है। उसके नियत में खोट है और वो खोट लड़की को बदनाम करने की। फिलहाल माँ लिखित तहरीर थाने में तो पहुंचा दी है लेकिन अब बारी पुलिस की है देखना होगा पुलिस की हाथ कब तक मनबढ़ तक पहुंचा है।
BHU – पांच महीने में 589 बच्चो का जन्म
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
प्रकृति का चक्र बिना रुके अपने ही गति से चलता है चाहे काल या परिथितियाँ जैसी भी हो। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय स्थित प्रसूति व महिला रोग विभाग लॉकडाउन के दौरान भी यानि 22 मार्च से 26 अगस्त, 2020 के बीच विभाग में 589 डिलीवरी कराई है । कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र लागू लॉकडाउन के दौरान विभाग का प्रसूति कक्ष लगातार किलकारी की आवाज सुनाई देती रही । ये काम इतना आसान भी नहीं था डिलेवरी के कुल 589 मामलों में से 48 कोविड पॉज़ीटिव भी रहे है। 48 कोविड पॉज़ीटिव मामलों में से 36 का सीज़ेरियन सेक्शन किया गया जबकि 7 की सामान्य डिलीवरी रही एक की लैपरोटॉमी की गई, जबकि 4 मामले प्रीटर्म लेबर के थे, जिन्हें उपचार के बाद नेगेटिव होने पर और फॉलो अप के लिए आने की हिदायत के साथ छुट्टी दे दी गई। नॉन कोविड 541 मामलों में 309 का आपरेशन से और 208 की सामान्य डिलीवरी रही। राहत की बात यह रहे कि सभी माताएं पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर गयी ।
सुप्रीम कोर्ट फैसला – कॉलेज के फाइनल ईयर परीक्षा
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
कॉलेज परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला कॉलेज के फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने के खिलाफ दायर अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला आ गया ,कोर्ट ने यूजीसी की 6 जुलाई गाइडलाइन को सही करार देते हुए छात्रों को राहत नहीं दी है , कोर्ट ने कहा ‘राज्य को परीक्षा रद्द करने का अधिकार है, लेकिन स्टूडेंट्स बिना परीक्षा पास नहीं होंगे।’ जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कह ये छात्रों के भविष्य का मामला है और इसके साथ ही देश में हायर एजूकेशन के स्टैंडर्ड को भी बनाए रखना जिम्मेदारी भी। हालांकि कोर्ट ने राज्यों को थोड़ी राहत देते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि महामारी को देखते हुए वे परीक्षाएं कराने में समर्थ नहीं है तो उन्हें यूजीसी से सलाह ले । साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत परीक्षाओं पर फैसला ले।
व्यापारी नेता को जिलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी करने की निंदा
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
वाराणसी नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई,जिसमें पिछले दिनों एक व्यापारी नेता को जिलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी करना निन्दा की गयी,एक व्यापारी ने व्यापारी हीत की मुख्यमंत्री से वार्ता की जिस पर जिलाधिकारी वाराणसी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले एक व्यापारी नेता को जिलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी करना गलत बताया । लॉकडाउन एवं अनलॉक प्रक्रिया में नगर के विभिन्न व्यापारी संगठन जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उनका पूरा सहयोग किया परंतु लोकतंत्र में इस प्रकार की कार्यवाही पर वाराणसी नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल कार्यवाही की घोर निंदा करता है और व्यापारी बंधुओं का किसी भी प्रकार शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा ।वाराणसी नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हितों की रक्षा करने एवं आंदोलित होने के लिए कटिबद्ध है । कोरोना काल में व्यापारियों को नित नयी-नयी समस्यायें सामने आ रही है जिसे झेलते हुए व्यापारी अपनी कर्मठता के साथ देश के साथ खड़े है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई सहयोग व्यापारियों को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में भी युवा संगठन द्वारा रुपरेखा तैयार करने पर विचार किया गया और जल्द ही इन समस्यायों के निदान हेतु युवा व्यापारी कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रुप से श्री गुलशन कपूर -प्रभारी ,शरद वर्मा -अध्यक्ष, मनोज रावत -महामंत्री, सुमित मौर्या -कोषाध्यक्ष उत्कर्ष सिंह -उपाध्यक्ष राधेश्याम गोंड -मीडिया प्रभारी शामिल रहे ।
भारत में कोरोना से अब तक 61694 की मौत
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से अबतक 33,84,575 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 61,694 लोग कोरोना जंग नहीं जीत सके हैं लेकिन राहत ये है कि 25,83,063 इस वायरस को मात देकर अपने घाट भी पहुंचे हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,39,248 है। देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 33.84 लाख पार, 61 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी मौत।
जिलाधिकारी ने बैठक कर की विभागवार समीक्षा
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज अपने कैंप कार्यालय पर बैठक कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोर्ट केस, विभागीय कार्यवाही, मजिस्ट्रीयल जांच व आयोग के पेन्डिंग प्रकरणों की समीक्षा की। इस बीच लंबित फाइलों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने सभी लंबित फाइलों को एक माह के अंदर समाधान करने की बात कही।बैठक के दौरान गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के गायब रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करने के साथ एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान एक प्रकरण की समीक्षा के बीच बिजली विभाग से संबंधित एक प्रकरण का काफी दिनों से निदान नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि इसे तत्काल आगामी सोमवार तक निदान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे नहीं तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (नगर), अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञापन देकर उठाई किसानो की क्षतिपूर्ति की मांग
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क /28 अगस्त
मानसून आने के बाद से लगातार हो रहे बारिश व बाढ़ के कारण देश भर के किसानो के फसल बर्बाद होने के बाद उनकी क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर आज स्वदेशी हिंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी के अनुपस्थिति मे एसीएम फोर्थ शुभांगी शुक्ला को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता आशीष कुमार पाठक ने कहा कि बारिश के कारण हुए ओलावृष्टि व बाढ़ से किसानो के फसल बर्बाद हो चुके है।ऊपर से लॉक डाउन में सभी काम बंद होने के कारण खाने को लाले पड़े हैं। ऐसे में हमलोग ने आज ज्ञापन के माध्यम से पीएम,राष्ट्रपति व सी एम से किसानो की क्षतिपूर्ति की मांग करने के साथ उनके विधुत बिल माफ करने की मांग की है।
https://innovest.co.in/2294/
https://innovest.co.in/2317/