फटाफट खबरें – अंदाज फ़टाफ़ट

जापानी  प्रधानमंत्री का इस्तीफा – सबसे लंबे समय तक पीएम रहे 65 साल के आबे ने पद छोड़ा, 65 साल के आबे लंबे समय से पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। वे इस महीने ही दो बार अस्पताल जा चुके हैं। उनकी सेहत को लेकर जापान की मीडिया में चर्चा हो रही थी। शिंजो ने इसी महीने प्रधानमंत्री के तौर पर 7 साल 6 महीने का समय पूरा किया है।
पाकिस्तान में गणेश उत्सव – कराची के जिन्ना मार्ग पर 800 हिंदुओं ने महादेव मंदिर में गणेश उत्सव मनाया, कराची के रत्नेश्वर महादेव मंदिर, गणेश मठ मंदिर और स्वामीनारायण मंदिर में यह उत्सव होता है ;गणेश उत्सव की शुरुआत कृष्णा नाईक ने आज से  76 वर्ष पहले की थी।

15 जिले में रेड अलर्ट – मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पूरी तरह आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। यह क्षेत्र अब तेजी के साथ मध्यप्रदेश और कर्व होते हुए झारखंड की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
फ्लाइट के सफर के में नए नियम लागू – सरकारी आदेश के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हॉट मील भी मिल सकेगा। सरकार की ओर से कोरोनावायरस की रोकथाम की दिशा में थोड़ी सख्ती भी की गई है। दरअसल डायरेक्ट्रोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर कोई यात्री सफर के दौरान मास्क पहनने से इंकार करता है तो उसका नाम एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाई लिस्ट में भी डाला जा सकता है।  घरेलू उड़ानों की यात्रा की अवधि को देखते हुए प्री-पैक्ड स्नैक्स, मील, प्री-पैक्ड बेवरेजेस दे सकती हैं।
भगवान शंकर पर अभद्र टिप्पणी  – बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के एक विधायक से मिलने स्‍थानीय लोग बाढ़ की समस्‍या को लेकर  सवाल किए तो वे भड़क गए।  कहा कि वे क्‍या कर सकते हैं , भगवान शंकर जी ने क्‍यों बाढ़ नहीं रोक लिया ? विधायक इतने पर ही नहीं रुके। उन्‍होंने आपत्तिजनक बातें भी कहीं कई लोगों ने उन्हें एफआइआर दर्ज कराने तक की चेतावनी दे डाली।
मदरसा बोर्ड के मेधावी होगें सम्मानित – उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि पहली  बार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं सरकार सम्मानित करने जा रही है। अरबी-फारसी में चार डिग्रियां सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल कक्षा के 10-10 यानी कुल 40 छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये, 1 टैबलेट और प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।
लापरवाहों पर कार्यवाही– प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह 9:30 बजे सहकारिता विभाग के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव को 90 प्रतिशत कर्मचारी नदारद मिले। उपस्थिति रजिस्टर को कब्जे में लेकर मुख्य सचिव ने सभी गैर हाजिर अधिकरियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – लगातार तीसरे महीने शनिवार को बनारस आ रहे हैं। सीएम शाम साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड पर पहुंच यही के केंद्रीय सभागार में कोरोना नियंत्रण पर बीएचयू और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिनमें शवों की अदला-बदली, युवक के अस्पताल से कूदने, लाश मिलने, मौतों की बढ़ रही संख्या पर होगा। सर्किट हाउस पहुंच कर विश्राम करने के बाद जनप्रतिनिधियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वार्ता और जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति जानने के बाद बाबा विश्वनाथ दरबार दर्शन-पूजन करने के बाद कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। गोदौलिया या टाउनहाल पार्किंग और दशाश्मवेध स्ट्रेट डेवलपमेंट का कार्य भी देख सकते हैं। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
दोहरा मर्डर – वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र स्थित काली मंदिर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर सरेराह कैंट थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की हत्या कर दी। मृतक कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर और खजुरी निवासी अभिषेक सिंह प्रिंस अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त के लिए चर्चित थे । ये बाइक से अपने साथी दीपक के साथ मुगलसराय से आया था।
नीट-जेईई परीक्षा टालने को लेकर प्रदर्शन धरना – नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर बेमियादी धरने पर बैठ गए जबकि राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी विरोध में काशी विद्यापीठ के गेट पर धरना दिया।शाम करीब साढ़े सात बजे पहुंची पुलिस ने अनशन कर रहे लोगों का हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें पुलिस लाइन से निजी मुचलके पर छोड़ दिया। अनशन व धरना प्रदर्शन में राहुल सोनकर, संदीप कुमार यादव ( पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, विद्यापीठ), अनिल यादव ( पूर्व महामंत्री ), मनोज यादव गोलू , शुभम यादव, अनुराग यादव, अखिलेश यादव, शरद सोनकर, गोकुल यादव, अभिषेक यादव, आनन्द यादव, अर्श अहमद, रोहित सैनी, संजय यादव, मनीष यादव, राहूल राजभर आदि शामिल हैं।
गंगा बाढ़ का कहर – वाराणसी में गंगा अब चेतावनी बिंदु से महज तीन मीटर की दूरी पर हैं। पिछले 36 घंटे में गंगा के जलस्तर में 78 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 66.93 मीटर दर्ज रहा गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। बढ़ाव की रफ्तार सुबह नौ बजे तक पौने तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटा था।
विदेशी महिला की मौत – वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र के पांडे घाट स्थित केपा चिनो गेस्ट हाउस में अमेरिका की रहने वाली है महिला विदेशी की मौत हो गयी । पुलिस गेस्ट हाउस के स्टाफ और मालिक से जानकारी के लिए पूछताछ  की। महिला की मौत के वजह साफ नही हुआ हैं ।

https://innovest.co.in/2323/

https://innovest.co.in/2317/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!