@ banaras -आज के खबरों का पंच

बिग ब्रेक

बीएचयू में कोविड अस्पताल की लापरवाही को सीएम योगी ने माना हादसा और आत्महत्या
BHU में कोविड 19 की बैठक के बाद बीएचयू के एम एस ने मीडिया को बताया
कुछ दिनों पहले मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई थी छलांग,
दूसरे का शव अस्पताल से लापता होने के बाद अस्पताल में ही संदिग्ध हालात में मिला था
दोनों मामले में चल रही है मजिस्ट्रियल जांच
जाँच से पहले ही BHU ने खुद को बताया पाक साफ

एक नजर – मुख्यमंत्री दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की
बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे- मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
कोविड व नानकोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें-योगी आदित्यनाथ
*सैंपलिग की जांच 24 घंटे में रिजल्ट आ जाए, ताकि पॉजिटिव मरीज का तत्काल इलाज शुरू हो जाए
प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 

सीआरपीएफ 95 बटालियन द्वारा दिव्यांग जनो में वितरित किए गए सहायक उपकरण
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

जनपद के पहाड़िया मंडी स्थित सीआरपीएफ 95 बटालियन द्वारा आज गरीब दिब्यांगो को सहायक उपकरण वितरण किया गया।इस क्रम में कुल सात दिव्यांग जनों में जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा व सीआरपीएफ के कमांडेंट ने साइकिल, कान की मशीन ,बैसाखी आदि उनके जरूरत के उपकरण को वितरित किया। आपको बताते चले कि कोरोना महामारी के आरंभ से ही लॉक डाउन के दिनों में पहाड़िया मंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप में रहने वाले 95 बटालियन के जवानों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। भूखे,गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उन्हें राहत सामग्री प्रदान करने के साथ ही जिले के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन करने का कार्य किया है जो अभी भी निरंतर जारी है।उनके द्वारा किया जाने वाला कार्य प्रशंसनीय होने के साथ अनुकरणीय भी है।


अवैध कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर 15 दिन का मिला अल्टीमेटम

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

राजकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करने वालो को आज लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर उक्त अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया है ।नोटिस के अनुसार लोग स्वयं से अवैध कब्जा हटा ले नहीं तो 15 दिन बाद विभाग द्वारा उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस क्रम में शिवपुर थाना क्षेत्र के सोनकर बस्ती भरलाई,हटिया क्षेत्र में राजकीय जमीन को कब्जा कर बनाए गए भवन के मालिकों को नोटिस जारी की गई है ।मौके पर लेखपाल राकेश कुमार चतुर्वेदी, शरद कुमार व राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, नगर निगम सर्वेयर त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव , लोक निर्माण विभाग के विजय शंकर ओझा समेत स्थानीय पुलीस बल मौजूद रहे।


फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के संयुक्त सचिव डॉ श्याम बाबू पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया।राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से प्रारंभ फिट इंडिया फ्रीडम रन बिरला छात्रावास चौराहा, कुलपति निवास, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन होते हुए लंका स्थित सिंह द्वार तक पहुंची जहां प्रतिभागियों ने हमेशा शारीरिक श्रम और शारीरिक अभ्यास करने का संकल्प लेते हुए भारत सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान आम का पौधा लगाते हुए लोगो को पौधों के महत्व के बारे में जागरूक किया।

कैंप लगाकर किया पशुओं का टीकाकरण


@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

सेवापुरी ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने में पूरे जोश के साथ लगे नीति आयोग के निर्देश पर आज पशुपालन विभाग के अधिकारियो व आईसीआईसीआई फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के मड़ैया गाँव में कैम्प लगाकर पशुओं का टीकाकरण करने का कार्य किया। इस दौरान पशु डॉक्टरों की टीम द्वारा 81बकरियों को टी पी पी आर के तहत टीका लगाया गया जब कि कैम्प मे 15 पशुओं में बाझपन को देखते हुए दवा पिलाया गया कैम्प में डा ए के सिंह पशुचिकित्सा अधिकारी सेवापुरी, डा विनोद कुमार, राजू कुशवाहा ने लोगो को पशुओं में पाए जाने वाली बीमारी व उसके उपचार की जानकारी दी।



भूख हड़ताल पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा JEE व NEET का परीक्षा आयोजित कराने के विरोध में आज जनपद के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महत्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के मुख्यद्वार पर एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही ।जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने वहा बैठे सभी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है कोरोना ने विक्राल रूप धारण कर रखा है ऐसे समय में सरकार द्वारा JEE व NEET का परिक्षा आयोजित करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। विद्यालयों में हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्रायें उपस्थित होंगे जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करना बहुत कठिन होगा। जिसके कारण स्थिति और भयानक हो सकती है।हम सरकार के इस गलत आदेश का विरोध करते रहेंगे। पुलिस प्रसाशन के दम पर भले ही हमारा भूख हड़ताल स्थगित करा दिया जाय परंतु हमारा विरोध निरंतर जारी रहेगा। भूख हड़ताल में मुख्य रूप से महामंत्री ऋषभ पाण्डेय,शशांक सिंह,प्रभु पटेल,गौरव,पवन आदि लोग उपस्थित रहे।

पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई कोरोना जांच

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/29अगस्त

यूपी सीएम के निर्देश के बाद जनपद में कोरोना जांच में आए तेजी के क्रम में पिंडरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर सीएमओ के देखरेख में पिंडरा, फूलपुर समेत आसपास गांव के लोगो का कोरोना जांच हुआ । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि कुल189 लोगों का जांच हुआ है जिसमें एक पॉजिटिव केस निकला जिसे होम कोरेन टाइन रहने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें डॉ हरीश चंद्र मौर्या द्वारा हर दिन गांव बाजार में एलाउंस करके कोरोना जांच करने का अपील कर रहे हैं इस मौके पर पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हरीश चंद्र मौर्या डॉक्टर संतोष सिंह ,रीना कौरसिया, डॉ पशु रामगिरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!