सिटी क्राइम – शहर की आपराधिक खबरें

पुलिस का भय बना मौत का कारण
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

वाहन की चपेट में आने से लगातार हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन है यह संबंधित विभाग को गंभीरता से लेकर नियमावली तैयार करनी होगी। मामला रोहनिया के राजा तालाब स्थित ओवरब्रिज का है। जहां आज चेकिंग के दौरान आरटीओ पुलिस से बचने के चक्कर में ट्रक चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा। जिससे उसके पीछे आरटीओ की गाड़ी भी लग गई। जब ट्रक चालक ओवर ब्रिज पहुँचा तो ट्रक को वही छोड़ कर भागने लगा। उसी दौरान इलाहाबाद से आ रहे एक अन्य वाहन के चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और दूसरा वाहन चालक भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने मृतक का शिनाख़्त कर लिया है।

https://innovest.co.in/2349/

बाजार में हुई भगदड़
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

नशे की लत से घर बर्बाद होता है लेकिन यहां तो दूसरे का घर बर्बाद करने के लिए नशेड़ी कार चालक सड़कों पर गाड़ी क्षतिग्रस्त करते हुए दम्पति को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक पर बैठे दम्पति घायल हो गए। मामला हरहुआ काजी सराय बाजार का है।जहां एयरपोर्ट जा रहे जा रही टाटा जेस्ट कार ने बाईपास एयरपोर्ट जा रही टाटा जेस्ट कार ने बाइक सवार दम्पति को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइकों को क्षतिग्रस्त करते हुए बाजार में भगदड़ होने लगी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर कार चालक को हिरासत में लिया। ग्रामीणों के अनुसार कार का दाहिना टायर पंचर के साथ चालक नशे से धुत होकर बाजार में काफी हड़कंप मचाया।

लापरवाही पड़ी महंगी हुई मौत
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

जर्जर मकान होने के बावजूद भी रहने वाले लोगों को ना जाने कब बुद्धि आएगी और वह जर्जर मकान की मरम्मत कर रहने को आमादा होंगे। मामला रोहनिया के मिसिरपुर गांव में बीती रात जर्जर मकान अचानक धराशाई हो गया। मकान गिरने से 4 लोग घायल हो गए। जहां ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों में से मुन्नालाल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस की सूचना के पहले ही परिवार के लोगों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया था। वही स्थानीय पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार मकान काफी जर्जर था और गारे मिट्टी से ईट की जुड़ाई की गई थी।

सीएम लेंगे लापरवाहियों पर बैठक
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

डॉक्टरों की घोर लापरवाही लगातार सुर्खियों में बने रहने पर आज मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी अस्पतालों का हाल जानेंगे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय कोविड अस्पतालों में हो रही घोर लापरवाही के चलते संक्रमित मरीजों का आत्महत्या करने से लेकर वार्ड से भाग जाने तक आदि संबंध में बीएचयू प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों संग कानून व्यवस्था के साथ आदि मुद्दों पर बैठक करेंगे साथ ही रात विश्राम के बाद रविवार सुबह मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री का दौरा कितना असर साबित होता है यह तो देखने वाली बात होगी। मरीजों के परिजनों के अनुसार कोविड अस्पतालों में लापरवाही पर रोक लगना चाहिए। संक्रमित मरीज जाने किन कारणों से अपनी जान तक देने के लिए आमादा हैं और वही डॉक्टरों के कार्य पर उनको योद्धा का सर्टिफिकेट नाम दिया है। ऐसे योद्धाओं के योद्धा नहीं कुछ और……….कहते है।

अचानक दुकाने बन्द होने से रोष
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

अचानक दवा की दुकान होने लगी बंद, बाजार में भगदड़ का माहौल बना रहा। जिलाधिकारी के अनुसार शनिवार व रविवार पूर्व बंदी की घोषणा का आदेश जारी किया गया था। लेकिन दवा की दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई थी बावजूद शनिवार की दोपहर अचानक पुलिसकर्मियों ने धड़ाधड़ मेडिकल की दुकानों को भी हर मार्गों पर बंद कराया बल्कि कबीरचौरा, लंका, लक्सा की दुकानें खुली रही। पुलिस के विशेष सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी दुकानों को बन्द किये जाने का एसएसपी का आदेश आते ही स्थानीय पुलिस दवा की दुकानों को धड़ाधड़ बंद कराने लगी। वहीं दुकानदारों का कहना है कि दुकानों के बन्द व खोलने के समय मे परिवर्तन तेजी से हो रहा है पर दवा की दुकानों को बंद करने का अभी तक कोई आदेश नहीं था और अचानक आदेश आते ही पुलिसकर्मियों के रवैया व्यापारियों से ठीक नहीं रहा। जिससे दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।

चालबाजों से रहे होशियार वरना उड़ जाएगा
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 29 अगस्त

चालबाज अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आते और घटना को अंजाम देकर निकल जाते है। ऐसा ही मामला आज पहाड़ियां स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा धर्मेंद्र निकाल रहे थे कि उनके समीप एक युवक मौजूद रहा। जब धर्मेंद्र पासवर्ड डालने के बाद भी पैसा नहीं निकाला तो वह खड़ा युवक धर्मेंद्र की मदद करने के लिए कार्ड मांगा। उसी दौरान एटीएम कार्ड को चालबाज युवक ने बदल दिया। धर्मेंद्र कई एटीएम में जाकर पैसा निकासी के लिए परेशान होते रहे लेकिन पैसा नहीं निकला। उसी दौरान उनके मोबाइल पर 19 हज़ार खाते से पैसा निकालने का मैसेज आते ही उनको चालबाज युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया। भुक्तभोगी ने तत्काल पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। पुलिस छानबीन कर रही है।

https://innovest.co.in/2341/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!