
ट्रंप समर्थक और नस्लभेद विरोधी अपंने सामने , एक की मौत
अमेरिका के ओरेगन प्रांत के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में शनिवार रात नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनकारी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि पुलिस अभी भी झड़प के दौरान फायरिंग होने की बात पर साफ-साफ कुछ नहीं कह रही है, लेकिन एक स्वतंत्र फोटोग्राफर ने तीन गोलियों की आवाज सुनने का दावा किया है।
मन की बात – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68 वीं बार मन की बात कार्यक्रम में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री को बड़ी भूमिका निभानी है। असहयोग आंदोलन के समय गांधीजी ने कहा था कि यह भारतीयों में आत्मविश्वास जगाने का आंदोलन है। ऐसा ही हमें आत्मनिर्भर भारत आंदोलन के साथ भी है। प्रधानमंत्री मोदी की 5 अहम बातें.. लोगों के संयम को सराहा ,पर्वों में पर्यावरण का संदेश छिपा ,बच्चों को समय कैसे बीत रहा है , आत्मनिर्भर भारत में टॉय इंडस्ट्री अहम और पिछले महीने जवानों की वीरता को सैल्यूट किया था।
इन्हें भी पढ़िए – @रात 8 की बड़ी खबरें
up का अनलॉक 4 – उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक 4 के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। योगी सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में साप्ताहिक बंदी पहले की ही तरह लागू रहेगी।
21 सितंबर से छूट – राज्य अपने यहां स्कूलों में 50 फीसद शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक स्टाफ की अनुमति दे सकते हैं। इन्हें ऑनलाइन कोचिंग, टेली काउंसिलिंग एवं अन्य गतिविधियों की इजाजत होगी। – अभिभावकों की लिखित अनुमति से नौवीं से 12वीं के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल जा सकेंगे। उपस्थिति के लिए स्कूल छात्रों पर दबाव नहीं डालेंगे। – आइटीआइ एवं अन्य कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रशिक्षण से जुड़े संस्थान भी परिचालन शुरू कर सकेंगे। – सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं खेल आयोजनों की अनुमति होगी। अधिकतम 100 लोग शामिल होंगे। फेस मास्क, शारीरिक दूरी व अन्य प्रावधानों का पालन करना होगा। – 20 सितंबर तक शादी में 50 एवं अंतिम संस्कार में 20 लोगों की अनुमति रहेगी। इसके बाद इनमें भी 100 लोग उपस्थित रह सकेंगे – ओपन एयर थिएटर को शुरू करने की अनुमति मिली।
मनाही – कंटेनमेंट जोन में सभी प्रतिबंध पहले की तरह बने रहेंगे। पूरे देश में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर पूरी तरह बंद रहेंगे। गृह मंत्रालय की अनुमति से चलने वाली कुछ उड़ानों को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं अभी प्रतिबंधित रहेंगी।
मछली पकड़ने की सजा – पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बरहमपुर के कांथली इलाके में शुक्रवार को बाढ़ के पानी से भरे एक मैदान में मछली पकड़ने गए दो लड़के लापता हो गए थे। दोनों लड़के शव इसके दो दिन बाद उनके सिर धड़ से अलग मिले हैं।
इन्हें भी पढ़िए – जीवन को रखना हो धन-धान्य से परिपूर्ण तो करे ये उपाय
कोरोना से मौत – स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जिन 948 लोगों की मौत हुई है। उनमें सबसे ज्यादा 328 मरीज महाराष्ट्र और 115 कर्नाटक के थे। इसके अलावा तमिलनाडु के 87, आंध्र प्रदेश के 82, उत्तर प्रदेश के 62, पश्चिम बंगाल के 53, पंजाब के 41, मध्यप्रदेश के 22, झारखंड के 16, दिल्ली के 15, ओडिशा के 14, गुजरात और राजस्थान के 13-13, पुडुचेरी के 12 और छत्तीसगढ़ तथा उत्तराखंड के 11-11 मरीजों की मौत हुई है। तेलंगाना में 10, हरियाणा में नौ, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में लद्दाख और त्रिपुरा में चार-चार, असम, गोवा और बिहार में तीन-तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो और हिमाचल प्रदेश तथा मणिपुर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
गैस से विस्फोट – पिछले दो महीने में दो बार क्लोरीन गैस का रिसाव और अफरातफरी के बाद रविवार को एलपीजी पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान फटने का मामला सामने आया । एयर प्रेशर से देखा जा रहा था कि लिकेज तो नहीं है। पाईप फटने से उड़ी सड़क की गिट्टी की चपेट से तीन लोग घायल हो गए। घटना वरुणा पार महावीर मंदिर चौराहे पर हुआ। इससे पहले 7 जुलाई को कमच्छा स्थित जलकल और 23 अगस्त को सारनाथ के पास स्थित एसटीपी पर क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था।
इन्हें भी पढ़िए – जानिए……..अपने शहर बनारस की आपराधिक खबरे
स्मार्ट सिटी रैकिंग – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्यों की प्रगति व पूरा होने के आधार पर मंत्रालय ने बनारस की रैकिंग में सुधार दिखाया है। रविवार को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैकिंग में बनारस का स्थान देश में सातवां है। जबकि जनवरी 2020 में जारी रैकिंग में वाराणसी 13वें स्थान था। छह महीने में बनारस ने छह पायदान की छलांग लगाई है। इस रैंकिंग में अहमदाबाद पहले ,सूरत को दूसरा व इंदौर तीसरा स्थान पर है।
वंदे मातरम मिशन – वंदे मातरम मिशन के तहत खाड़ी देशों में फंसे प्रवासियों को लाने के क्रम में बीती रात दुबई से 158 यात्री बनारस पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान 1116 यात्रियों को लेकर शनिवार की देर रात लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया सभी यात्रियों की मेडिकल जांच करने के बाद कस्टम इमीग्रेशन जांच की गई अंत में कोविड-19 से जुड़े फार्म भरवाने के बाद उनको गृह जनपद जाने की इजाजत दी गई।
कोरोना का कहर – आज 215 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया । वहीं 136 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। वाराणसी में नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7807 हो गई है। ३ के मौत के साथ अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6173 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 1498 एक्टिव केस है।