@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन द्वारा कराए जा रहे पियरी पुलिस चौकी के सुंदरीकरण कार्य का आज राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने लोकार्पण किया।आपको बताते चले कि उक्त संस्था द्वारा पियरी पुलिस चौकी पर चबूतरा एवं मंदिर निर्माण का कार्य कराए जाने के साथ मंदिर में फ़ाइबर शेड, चौकी के बाहर बाउंड्री पर लोहे का ट्री गार्ड, बाहरी दीवाल पर टाईल्स एवं पत्थर, चौकी का गलोसाईन बोर्ड, तथा सैनिटाईज़र डिस्पेंनसर मशीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज कंचनपुर स्थित कार्यालय पर आत्मसात किया। कार्यकर्ताओं ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान खरीफ फसल ,मोटे अनाज के संदर्भ में विभिन्न योजनाओं के साथ देश को देश के किसानों को बधाई दी.साथ ही साथ बच्चों के खिलौनों पर चर्चा करते हुए रविंद्र नाथ टैगोर को याद किया और बताया कि वह अपने से खिलौना बनाया करते थे बड़प्पन का खिलौना अमन का देश में खिलौना 700000 करोड़ का खिलौने का कारोबार पर चर्चा की जिसमें गृह उद्योग लघु उद्योग और लोकल खिलौने पर चर्चा की स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान असहयोग आंदोलन पर आत्मशक्ति की चर्चा की तथा सितंबर में पोषण माह के रूप में यथा अन्नम तथा मन्नम को चरितार्थ करने की बात कही साथ ही साथ इसमें जनभागीदारी से जन आंदोलन को बनाने की भी बात कही ।शिक्षक दिवस पर शिक्षकों से छात्रों के लिए अलग माहौल तैयार करने की बात कही साथ ही सुरक्षा बलों में दो जांबाज़ किरदारों पर चर्चा की इंडियन आर्मी के श्वान सोफी और फिदा के बहादुरी की मिसाल पर चर्चा करने के साथ पुनः एक बार सभी देशवासियों से कोराना को हराने के लिए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ बाहर निकलने पर आपसी दूरी बनाकर रखने की अपील की।
इन्हें भी देखिये – जानिए……..अपने शहर बनारस की आपराधिक खबरे
संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी घर से हुई गायब
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
बड़ागांव थाना क्षेत्र के चंगवार गांव निवासिनी किशोरी बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई।घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला।इस क्रम में आज उसके पिता ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी घर के अंदर अपने दादी के पास सोई थी। भोर में नींद खुलने पर परिजनों ने देखा कि किशोरी घर में नहीं है ।जिसके बाद आस-पास गांव सहित रिश्तेदारी में काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
वेदांता समूह द्वारा निर्मित 1500 वां नंदघर का हुआ शुभारंभ
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
काशी विद्यापीठ ब्लाॅक का सुरही गांव वेदांता के 1500वें नंदघर के शुभारंभ का गवाह बना। यह नंदघर वेदांता समूह की ग्रामीण विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् मील का पत्थर है। केंद्रीय महिला और बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने वर्चुअली वाराणसी में नए केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर और ओडिशा के लांजीगढ़ जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और नंद घर लाभार्थियों से बातचीत की। इस अवसर पर श्रीमती ईरानी ने महिलाओं और बच्चों के जीवन में बुनियादी स्तर पर बदलाव लाने के लिए वेदांता की सराहना की। उन्होंने कहा कि वेदांता के 1500वें नंदघर का शुभारंभ करना अत्यंत हर्ष का अवसर है। यह सीएसआर के तहत् किए गए बेहतरीन उदाहरणों में से एक है जो कि वेदांता के लिए मील का पत्थर है जिसने आंगनवाडी के स्वरूप को माॅडल के रूप में राज्यों में नंदघर में बदलकर ग्रामीण महिलाओं और बच्चों में बदलाव को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि वें 4 वर्ष पूर्व एक नंदघर की शुरूआत के अवसर पर मौजुद थी और तब से अब तक इस परियोजना ने सफलतापूर्वक लंबा सफर तय किया है जिसके लिए नंदघर की टीम बधाई की पात्र है। 2015 में नंद घर की शुरूआत 13.7 लाख आंगनवाड़ियों 8.5 करोड़ बच्चों और में 2 करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने की दृष्टि से शुरू हुई थी। नंदघर वेदांता के अध्यक्ष, श्री अनिल अग्रवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट मॉडल आंगनवाड़ियों का एक नेटवर्क है जहाँ बच्चों, महिलाओं और स्थानीय समुदायों के समावेशी विकास पर बल दिया जाता है। नंद घर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से स्थापित किए गए हैं। वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कहा कि “मुझे यह देखकर प्रसन्नता है कि वेदांता की प्रमुख परियोजना, नंद घर, देश भर में ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में सफल हुई है।इस अवसर पर नन्द घर परियोजना के उ.प्र. प्रमुख श्री किशन नाथ, अचित्य त्रिपाठी के साथ ही साथ अश्वनी पाण्डेय, प्रशांत शर्मा, नागेन्द्र, शशि भूषण, बब्लू प्रसाद मौजूद रहे |
इन्हें भी देखिये – फटाफट खबरें – महत्वपूर्ण जानकारियां
खाद व बीज की दुकान पर छापेमारी कर निरस्त किया लाइसेंस
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज बाजार स्थित खाद व बीज की दुकान पर आज जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने छापेमारी की इस दौरान दूकान में अनियमितता पाए जाने पर दुकान की लाइसेंस निलंबित करते हुए दुकानदार के ख़िलाप 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।आप को बताते चले कि दादुपुर गाँव निवासी रूप नारायण पटेल की धवकलगंज बाजार में खाद व बीज की दुकान है जिला कृषि अधिकारी ने छापेमारी की तो पाया कि बिना पीओएस मशीन के खाद की बिक्री दुकानदार कर रहा है छापे के दौरान उसके पास स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर भी नही था इसको देखते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया वही जिला कृषि अधिकारी के तहरीर पर 3,,/7,के तहत कपसेठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया ।
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर लिया निर्माण कार्य का जायजा
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/30अगस्त
पिछले कुछ दिनों से बी एच यू से लगातार कोराना मरीजों के उपचार में हो रही लापरवाही की खबरों की वास्तविकता को देखने के साथ जनपद में चल रहे कई विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम वाराणसी पहुंचे । जहां पहुंचकर उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री देर शाम 10 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पांचो पांडव प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर पहुंचे। जहां से रानी भवानी उत्तरी गेट से प्रवेश करते हुए मंदिर के गर्भगृह तक गए। इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार भोग आरती चल रही थी, जिसमें वे शामिल हुए। आरती के पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के चल रहे निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने मंदिर की रानी भवानी उत्तरी गेट के चल रहे पत्थरों से निर्माण के बारे में जानकारी ली। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में नींव का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब पत्थर का कार्य गतिमान है। इसके बाद मुख्यमंत्री गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मंदिर चौक के निर्माण कार्य को देखा। वहां उन्होंने यात्रियों के आने जाने का मार्ग की चौड़ाई की जानकारी ली। यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री ने धरातल पर जाकर देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री गोयनका छात्रावास से मां गंगा का दर्शन कर प्रणाम किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल जी, एडीजी ब्रज भूषण शर्मा, आईजी वीएस मीना, सीआरपीएफ कमांडेंट एनपी सिंह, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, एसडीएम विनोद सिंह ज्वाइंट कमिश्नर उमेश सिंह अपर मुख्य कार्यपालक निखिलेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता संजय गोरे, पीएसपी कंपनी के जनरल मैनेजर एसके प्रजापति, एसएसपी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
इन्हें भी देखिये – जीवन को रखना हो धन-धान्य से परिपूर्ण तो करे ये उपाय