जानिए……..अपने शहर बनारस की आपराधिक खबरे

CM की सुरक्षा में लगे 6 लोगो आये संक्रमित
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 30 अगस्त

मुख्यमंत्री के दो दिवसीय बनारस दौरे पर शनिवार की सुबह से ही सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की एंटी जेन किट से कोविड19 की जांच बीएचयू परिसर व पुलिस लाइन में कैंप लगाकर
जांच की गई। जिसमें CM के सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो सहित छह पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। संक्रमित पुलिसकर्मियों को तत्काल भीड़ से अलग कर आइसोलेट कर दिया साथ ही इनके संपर्क में आने वाले कुछ पुलिसकर्मियों को भी कोरेंटिन किया गया है। संक्रमित मरीज सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया था। लेकिन आला अधिकारियों ने सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों पुलिसकर्मियों की कोविड जांच कराई। यह जांच कैंप के माध्यम से हुई। देखने वाली बात यह है कि चंद पुलिसकर्मियों की जांच होने पर मात्र पांच पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। अगर थाना व चौकी स्तर से जांच हुई तो सैकड़ों पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाएंगे।

गिरफ्तारी पर पुलिस ने किया इंकार
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 30 अगस्त

हत्या में शामिल अपराधी सहित असलहा बरामद की अपुष्ट सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। मामला जैतपुरा पानी टँकी के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर 3 लोगों को घायल करते भाग निकले। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया साथ ही एक घायल का उपचार चल रहा है। वायरल खबर में आज सुबह क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल दो लोगो से पूछताछ करने के साथ ही वाहन व असलाह भी बरामद होने की सूचना रही। इस सूचना को पुष्ट करने के लिए जब इन्नोवेस्ट न्यूज की टीम ने जैतपुरा पुलिस से जानकारी ली तो पुलिस ने साफ इंकार करते हुए कहा कि कोई गिरफ्तारी नही हुई। गिरफ्तारी होने पर जानकारी दी जाएगी।

किशोरी घर से हुई गायब
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 30 अगस्त

जाने कहां चली गई मेरी मासूम बेटी पता ही नहीं चला। जानकारी तब हुई जब परिवार सो कर उठा। मामला बड़ागांव चगवार गांव का है। जहां विनोद उपाध्याय की मासूम बच्ची घर से गायब हो गई। पिता के अनुसार किशोरी अपनी दादी के साथ कमरे में सो रही थी जब सुबह भोर में 5 बजे उठा तो बेटी नहीं थी। आसपास कमरा व लोगों के घरों के साथ साथ गांव में देखा लेकिन सफलता नहीं मिली। जिससे क्षुब्ध होकर पिता ने बेटी को अगवा किये जाने की तहरीर अज्ञात के खिलाफ दी। वहीं स्थानीय पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

पुल पर धु धु कर जलती रही गाड़ी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 30 अगस्त

शॉर्ट सर्किट या कुछ और कारण से गाड़ी में अचानक चलते चलते आग लग गई। आग को देखते हुए अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं लोगों ने संबंधित विभाग को सूचना दी। मामला राजघाट पुल का है।जहां चलती हुई मालवाहक गाड़ी में अचानक आग लगने से पुल के बीचों-बीच गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। ये देखते हुए राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। मौके पर पुलिस व अग्निशमन के जवानों ने आग पर काबू पाया।

शव मिलने से मची सनसनी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 30 अगस्त

खेत में अज्ञात शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जंसा पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मामला जंसा क्षेत्र के नवलपुर गांव का है। जहां ग्रामीण खेत में जाने के दौरान एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। यह देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी है।

i

इन्हें भी देखें…..

 

 

https://innovest.co.in/2412/

 

https://innovest.co.in/2415/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!