
प्रणब दादा नहीं रहे
@banaras / innovest news / 31 aug
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। प्रणब मुखर्जी 84 वर्ष के थे। प्रणब मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती थे । अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया। आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं।’ प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के बारे में सुनकर हृदय को आघात पहुंचा। उनका देहावसान एक युग की समाप्ति है। प्रणब मुखर्जी के परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं।’ पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को गत 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी। मुखर्जी को बाद में फेफड़े में संक्रमण हो गया। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे।
क्लिक करिये – जानिए…….शहर की आपराधिक खबरे
दिशा की बैठक में मंत्री अनिल राजभर ने की सुविधाओं की बात
@banaras / innovest news / 31 aug
दिशा की बैठक में दिव्यांग जनों की परेशानी दूर करने व उनकी सुविधाओं के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर सुगम भारत योजना चला रही है । अनिल राजभर ने बताया कि सुगम भारत योजना के तहत दिव्यांग जनों को सरकारी प्रतिष्ठान आने, अस्पतालों में आने, शिक्षा संस्थाओं एवं विद्यालयों में आने-जाने की सुविधा मिल रही है। दिव्यांग जनों के लिए हर स्तर पर सहयोग व सहायता की जा रही है। इससे उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। मंत्री राजभर ने एसटीपी गोइठहा, दीनापुर डब्लूएसटीपी सारनाथ से निकलने वाले पानी को प्रदूषित बताते हुए इससे फसलों को नुकसान व्यापार पर्यावरण के लिए नुकसान बताया और इसका कारण समुचित मात्रा में ट्रीटमेंट केमिकल का उपयोग नहीं हो ना कहा।
अजय लल्लू का सरकार पर वार
@banaras / innovest news / 31 aug
वाराणसी पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प पर सरकार पर निशाना कहा कि ब्रांडिंग,पोस्टिंग और मैनेजमेंट की है ये सरकार साथ ही चीन का भारत की सीमा में घुसपैठ को चिंताजनक बताते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे । आगरा,बुलन्दशहर और राय बरेली कि घटना को लेकर भी सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास किया ।आरोप लगाया कि ये सरकार अपराधियों के संरक्षण में चल रही है ,कानून व्यवस्था फेल लेकिन योगी प्रदेश को गुमराह कर रहे है ।
क्लिक करिये – फ़टाफ़ट खबरें – सुबह 8 बजे तक की खबरें
मोहर्रम त्योहार पर सड़को पर सन्नाटा
@banaras / innovest news / 31 aug
वैसे तो हर त्योहार पर पुलिस अलर्ट रहती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण काल को लेकर जुलूस, सामूहिक आयोजन आदि पर लगी रोक को लेकर लोहता पुलिस विशेष सतर्कता बरती। लोहता की सड़कों पर मोहर्रम त्योहार के दिन पैर रखने की जगह नही मिलती थी लेकिन आज सड़कों पर सन्नाटा रहा । सुरक्षा के मफड़े नजर पर किसी तरह का विवाद न होने पाए, इसके मद्देनजर संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाली बस्तियों में पुलिस भारी फोर्स तैनात की गई थी ।
30साल कार्यरत कर्मचारी होंगे रिटायर आया फरमान
@banaras / innovest news / 31 aug
सरकार ने केंद्र सरकार के उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की समीक्षा करने का निर्देश दिया है जो सरकारी सेवा में 30 साल से ज़्यादा काम कर चुके हैं। कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक़ ये एक सतत प्रक्रिया जिसे फिर से अमल में लाने को कहा गया है।
ये है सर्कुलर
कार्मिक मंत्रालय ने 28 अगस्त को सभी मंत्रालयों और विभागों को एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में सरकार के उस नियम का हवाला दिया गया है जिसमें लोकहित में सरकार किसी कर्मचारी को समय से पहले रिटायर कर सकती है। रिटायर करने का आधार अक्षमता और भ्रष्ट आचरण को बनाया गया है।
क्लिक करिये – पितृ पक्ष विशेष – पितरों की सन्तुष्टि से जीवन में मिलता हैं सुख-समृद्धि, खुशहाली
चाइनीज मंझे का विरोध, फिर क्यों नहीं लगी रोक
@banaras / innovest news / 31 aug
देश में चाइनीज सामानों का पुरजोर विरोध होता आ रहा है लेकिन आज तक चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। यही कारण है, कि एक बार फिर परसो शाम को पांडेपुर ओवरब्रिज पर 5 साल की मासूम बच्ची का चाइनीस मांझे से गला कटा और वही पर पिता की गोद में तड़प कर उसकी मौत हो जाती है ।
अब पिता का सवाल है कि …
पिता का यही सवाल है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है देश में जब चाइना का लगातार विरोध हो रहा तो फिर चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग पाया।जबकि चाइनीस मांझा भेजना कानूनी अपराध है उसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से चाइनीस मांझा की बिक्री जोर शोर से हो रही है।
अधिवक्तओं आये सामने
मृतक बेटी के पिता के साथ आज अधिवक्ताओं ने संवेदना जताते हुए एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चाइनीस मांझे पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए या निर्णय लिया कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटती है तो कोई भी अधिवक्ता अभियुक्तों के तरफ से केस नहीं लडेगा।
31 अगस्त कोरोना update