
चित्रकार एम.एफ. हुसैन के श्री गणेश के विकृत चित्र की नीलामी , काशी में उबाल
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
गणेशोत्सव में ‘AstaGuru’ संस्था ने चित्रकार एम.एफ. हुसैन द्वारा विकृत पद्धति से बनाए गए श्री गणेश एवं भगवान शिवजी के चित्र ऑनलाइन पद्धति से बिक्री के लिए रखे थे । नीलामी करानेवाली संस्था ‘AstaGuru’ ने 29 एवं 30 अगस्त 2020 को ‘ऑनलाइन’ पद्धति से इन चित्रों की नीलामी का आयोजन किया था जो अभी भी ये चित्र बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । इसके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘AstaGuru’ संस्था के विरुद्ध मुंबई पुलिस आयुक्त से शिकायत कर आयोजकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है । साथ ही समिति की ओर से नीलामी के आयोजकों को इ-मेल भेजकर इस नीलामी को तुरंत रुकवाने के लिए बताया गया है । इस पुलिस शिकायत में डॉ. उदय धुरी ने कहा है कि चित्रकार एम.एफ. हुसैन ने अपने कार्यकाल में भारतमाता, साथ ही हिन्दुओं के अनेक देवी-देवताआें के नग्न, अश्लील और विकृत चित्र बनाकर देवी-देवता और भारतमाता का घोर अनादर किया था । इसके विरुद्ध पूरे देश में हिन्दुओं ने तीव्र आंदोलन चलाए थे, साथ ही पूरे देश में 1250 से अधिक स्थानों पर पुलिस थानों में शिकायतें थी । हुसैन के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करना, अश्लील सामग्री बेचना, राष्ट्रीय अखंडता के लिए संकट उत्पन्न करना, राष्ट्रीय प्रतीकचिन्हों का अनादर करना आदि विविध धारा में प्राथमिकियां दर्ज की गई थीं ।
इन्हें भी पढ़े – शहर ki आपराधिक हलचल
आखिर नाविकों के मदद पर राजनीति गरमाया
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
प्रवासी मजदूरो की मदद से चर्चित हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की एक और नेक पहल इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है दरअसल ट्विटर पर वाराणसी के युवा समाजसेवी दिव्यांशु द्वारा नाव चलाने वाले परिवारों की मदद के लिए लगाई गुहार लगाई गयी थी जिसपर सोनू सूद ने रीट्वीट कर मदद का भरोसा दिया था , ये बातें कल सुबह की है लेकिन दिन चढ़ने के साथ ये पूरा मामला राजनीति के पाले में जा पहुंची। लॉक डाउन के बाद से ही काशी के नाविकों की रोजगारी खत्म होने से सैकड़ो परिवारों पर है भुखमरी की समस्या से परेशान है अभी रोजगार पटरी पर आता कि गंगा के बढ़ते जलस्तर ने नाव संचालन पर रोक लगवा दी। मदद की ये बात जब यह बात सोशल मीडिया पर हुई तो यूजर्स ने बीजेपी की जमकर आलोचना की। ऐसे में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने आज नाविक परिवार के बीच जाकर उनमें राशन बांटने का काम किया और सोनू सूद के द्वारा दिए गए मदद पर अजीबोगरीब दलील पेश की फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने हजारों परिवारों की मदद की जिसकी सराहना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया गया। ये खबर सोशल मीडिया पर फैली तो वाराणसी में नाविकों की दयनीय हालत को लेकर बीजेपी और योगी सरकार कोई यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाई। फिर क्या था बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने सोनू सूद के द्वारा दिए गए मदद पर अजीबोगरीब दलील पेश करते हुए आज अस्सी घाट पर नाविकों के परिजनों के पास पहुंचकर उनमें राशन वितरण किया।
इन्हें भी पढ़े – जानिये , किन किन को और कैसे कैसे देते हैं जल …
‘डीएलडब्ल्यू विजिटर ई-पास’ की शुरुआत
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
‘डिजिटल इंडिया’ केपरिप्रेक्ष्य में ‘पेपरलेस वर्किंग’ को बढ़ावा देने के लिए डीजल रेल इंजन कारखाना आई.टी.सेंटर द्वारा प्रशासनिक भवन एवं कार्यशाला में प्रतिदिन बाहर से आने वाले आगंतुकों,वेंडरों एवं प्रशिक्षकों की सुविधा हेतु ‘डीएलडब्ल्यू विजिटरई-पास’ (DLW Visitor e-Pass) मोबाईल ऐप्प आरम्भ कर दिया गया है । ऐप्प के माध्यम से आगंतुक अपने यात्रा अनुरोध संबंधित अधिकारी को भेजेंगे । इसके उपरान्त स्वीकृतिया अस्विकृति की सूचना एसएमएस संदेश द्वारा आगंतुकों को दी जाएगी । आगंतुक स्वीकृत आईडी द्वारा अपना ई-गेटपास देख सकते हैं ।आगंतुक प्रविष्टि गेटपास स्वीकृत आईडी द्वारा सुरक्षा कर्मी (रेलवे सुरक्षा बल) ई-गेट पास देखेंगे एवं आधार/पैन आईडी की जांच ई-गेटपास में भरे संख्या से सत्यापित करने के पश्चात प्रवेश की अनुमति देंगे । ‘डीएलडब्ल्यूविजिटर ई-पास’ (DLW Visitor e-Pass)मोबाईल ऐप्प केवल भारतीय नागरिकों के लिए मान्य है । विदेशी आगंतुकों के लिए पूर्ववत समस्त वैधानिक प्रक्रिया अपनाना होगा । विदित हो कि प्रशासनिक भवन एवं कार्यशाला में बाहर से आने वाले आगंतुकों, वेंडरों एवं प्रशिक्षकों को गेटपास हेतु डीरेका जन सम्पर्क विभाग से सम्पर्क करना पड़ता था, साथ ही संबंधित अधिकारी की अनुमति भीलेना पड़ता था । अब ‘डीएलडब्ल्यू विजिटर ई-पास’ (DLW Visitor e-Pass) मोबाईल ऐप्प आरम्भ हो जाने के बाद न केवल आगंतुकों को सुविधा हो रही है, अपितु कोविड-19 महामारी की रोकथाम में भी यह प्रणाली काफी मददगार साबित हो रही है ।
इन्हें भी पढ़े – शहर ki आपराधिक हलचल
पितृ पक्ष के पहले दिन पूर्वजों की स्मृति में बांटा गया पौधा
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
पितृपक्ष के शुरुआत के साथ अस्सी घाट पर पूर्वजों के सम्मान में तुलसी, बेला, गुलाब, पीपल, नीम, जामुन के पौधों का वितरण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का प्रयास किया जा रहा । पितरों के तर्पण के पर्व पितृपक्ष पर जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान में 15 दिवसीय पौध वितरण समारोह का शुभारम्भ करते हुए घाट पर श्राद्ध कर्म करने आये श्रद्धालुओं के बीच पौधों का वितरण करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजंनी नंदन मिश्र ने कहा कि पितृ पक्ष की बहुत महिमा है। पितृपक्ष में पितरों का श्रद्धा भाव से श्राद्ध करने से सभी सुखो की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम को अपने नाव पर बैठाना से पहले केवट अपने पूर्वजों की पूजा करता है उसके बाद भगवान को अपने नाव पर शरण देता है। देवताओं से पहले अपने पूर्वजों की पूजा करने से सांसारिक व शारीरिक सुखो की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम संयोजक व जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि पितृपक्ष पर लोगो में पौधो का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो और कम से कम पूर्वजों की स्मृति में ही एक पेड़ लगाये। कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद योगी विनय प्रकाश मिश्र ने किया। इस अवसर पर हरिनाथ गोड़, विशाल तिवारी, छोटू त्रिपाठी, रमाशंकर तिवारी उपस्थ्ति थे।
पितृ पक्ष – ‘कोरोना’ महामारी में पितृपक्ष में महालय श्राद्ध विधि कैसे करें ?
औचक निरीक्षण कर डीएम ने लिया कोविड अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने में युद्धस्तर पर जुटे जिलाधिकारी ने आज ई एसआईसी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।इस दौरान वहां बैठे मरीजों से बातचीत कर आइवरमेक्टिन टैबलेट, सहित सभी आवश्यक दवायें उन्हें उपलब्ध कराते हुए काफी देर से वहां जांच को बैठे लोगो का जल्दी जांच करने का आदेश दिया।उन्होंने कहा कि जो सिम्टोमेटिक हैं और जो सिम्टोमेटिक नहीं है सबको आइवरमेक्टिन वअन्य आवश्यक दवायें दी जांय।अस्पताल में आने वालों की जांच आक्सीमीटर से नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत पल्स मीटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई साथ ही आदेश दिया की अब से पर्चे के साथ ही रजिस्टर पर भी पल्स रेट व आक्सीजन लेवल की रीडिंग दर्ज किया जाय।संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन हो रहे इजाफा को देखते हुए डाक्टरों ,कर्मचारियों व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण को बढ़ाने के साथ एनस्थीसिया के लिए एमबीबीएस डाक्टरों को ट्रेंड करा कर हास्पिटल में तैनात किये जाने व वेंटीलेटर, मॉनिटर मंगाने व एचएफएनसी बढ़ाने के साथ किसी प्रकार की आपात स्थिति में बीएचयू के डाक्टरों से संपर्क करने का निर्देश दिया।
16.92 लाख किसानों को दी गई क्षतिपूर्ति ,पीएम फसल बीमा योजना के तहत दी गई 1388.40 करोड़ की राशि
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
किसानों की आय बढ़ाने व विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं के कारण उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार ने आज 16.92 लाख किसानों को कुल 1388.40 करोड़ की राहत राशि प्रदान की । आपको बताते चले कि किसानों की आपदा के दौरान नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करने और किसानों को सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जनवरी 2016 को शुभारम्भ किया था।आज प्रदेश सरकार ने उसी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी जरूरतमंद किसानों तक क्षतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध करा रही है।
आप पार्टी का ज्ञापन
@बनारस / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 sep
रायबरेली के लालगंज में थाने में ले जाकर पुलिस द्वारा रिक्शा चालक युवक को बेरहमी से मारे जाने के उपरांत मृत्यु हो जाने को लेकर जिला मुख्यालय वाराणसी पर आप के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि के तौर पर एसीएम फोर्थ महोदया को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एजाज भाई ,यूथ विंग के प्रदेश सचिव आशीष सिंह , जिला कार्यकारिणी के साथी घनश्याम पांडे ,मनीष गुप्ता , गुलाब सिंह राठौर , सरोज शर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा आदि साथियों ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी को आभार सहित धन्यवाद
पितृ पक्ष की शुरुआत –
सपा प्रदर्शन –