शहर ki आपराधिक हलचल

सपा ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय गेट पर किया प्रदर्शन
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 सितम्बर

लोकतंत्र की ये खूबी है कि हर कोई अपने अभिव्यक्ति को व्यक्त करा सकता है जो किया भी जाता है लेकिन कभी कभी सरकार और कभी कभी प्रदर्शनकारी दोनों ही अपने सीमा को तोड़ते नजर आते है खैर ….इन दिनों सपा अपने जन आन्दोलन को धार देते नजर आ रहे है  , मामला लखनऊ का है जहां पिछले दिनों सपा नीट और जईइ के प्रवेश परोक्षा पर अपनी कमर कसते हुए परीक्षा के आयोजन पर प्रश्न उठाते हुए प्रश्न किया ,ताजा मामला आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़ा जहाँ सपा अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

चोर है तो चोरी है अब प्रश्न ,पुलिस कहाँ ……
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 सितम्बर

शहर में गंगा में आये बाढ़ की तरह चोरी का भी बाढ़ ही आ चूका है , एक रात में शहर और ग्रामीण इलाकों के थाने और चौकियों पर यदि अलग अलग चोरी की घटना को दर्ज कराने पहुंचे तो कोई भी कुछ ऐसा ही कहेगा। कल रात के चोरी की बात करे तो चोलापुर के मुर्दहा ,रोहनिया के सगहट गांव और धरसौना बाजार में चोरों ने अपने लक्ष्य भेदने में सफल रहे। पहला चोरी मुर्दहाँ गांव में लल्लन यादव के घर से बीती रात को चोरो ने नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया। चोर घरो में घुसकर बक्से को तोड़कर दो सोने की अंगूठी,एक सिकडी सोने की, एक मंगलसूत्र, दो झुमका, दो झाली, एक नथुनी,चार जोड़ा चांदी का पायल तथा 12 हजार रुपये नकद उठा ले गयें। लल्लन यादव के बड़े पुत्र दिनेश यादव  सेना में जवान में और दूसरा पुत्र सुरेश यादव रेलवे मुगलसराय में कार्यरत हैं।दूसरा चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित धरसौना बाजार में स्थित मकान दुकान में और तीसरा धरसौना बाजार  के देईपुर संतोष गुप्ता के मकान व दुकान को चोरो ने खंगाल कर भारी मात्रा में चोरों के हाथ साफ़ किया। रोहनिया थाना क्षेत्र के सगहट गांव में संजय उर्फ संदीप यादव के  भाई के घर में चोर चोरी करते समय पड़ोसियों के मदद से  देर रात रंगे हाथों पकड़े भी गए ।

4 कोरोना संक्रमि‍त मिलने से कचहरी 3 तक बंद
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 सितम्बर

कोरोना अपने जद में सभी को ले रखा है अब वो जरूरतों में शुमार कचहरी ही क्यों न हो , वाराणसी जनपद न्यायालय में कल मेडिकल जांच ने जांच की जहाँ दीवानी कचहरी में कार्यरत 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए उसके बाद उच्च न्यायलय के आदेशानुसार जिला जज उमेशचंद्र शर्मा ने अगले 48 घंटों के लिए मतलब  2 और 3 सितंबर को कचहरी बंद करने का निर्देश सूना दिया । इन दो दिनों में अदालतों, चैंबरों तथा परिसर का पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। राहत ये हैं कि इस दौरान ऑनलाइन न्यायिक कार्य संपादित किये जाने के लिए निर्धारित तौर तरीके के अनुसार न्यायिक कार्य किये जाएंगे।

अजगरा चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 सितम्बर

आरोप और लाइन भेजने का मामला पुलिसिंग का एक हिस्सा सा है तजा मामला एक बार फि तब सामे आया जब चौकी प्रभारी पर आरोप लगा जाँच हुआ और आरोप सही पाया गया लिहाजा कार्यवाही करते हुए चोलापुर थाना के अजगरा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी हरिओम प्रताप सिंह को लाइन में आमद कराने का आदेश मिला । पुलिस कार्यालय के अनुसार चौकी प्रभारी अजगरा को  तात्कालिक प्रभाव से पुलिस लाईन स्थानान्तरित किया जाता है।

इन्हें भी पढ़िए – सुबह 8 बजे तक की खबरें – खबरें फटाफट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!