सुबह 8 बजे तक की खबरें – खबरें फटाफट में

सुबह 8 बजे तक की खबरें – खबरें फटाफट में

 

बड़ी जानकारी

शनिवार को खुलेगी दुकाने ,लॉकडाउन खत्म, अब सिर्फ रविवार को बंद रहेंगे बाजार ,योगी सरकार का बड़ा फैसला

आज से पितृ पक्ष शुरू , घाटों पर अपने पितरो को जल तर्पण और पिंड दान के लिए जुटे श्रद्धालु

इन्नोवेस्ट न्यूज़ लाया है पितृ पक्ष  जानकारियां  – पितरो  से जुड़ी  हर दिन नयी जानकारी

 

प्रमाण मुखर्जी की अंतिम यात्रा — पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर मंगलवार को अपने पांच मूल तत्त्वों में विलीन हो गया। इसके साथ ही भारतीय राजनीति का एक अध्याय संपूर्ण हो गया। पूरे जीवन अपनी सादगीपूर्ण जीवनशैली के लिए चर्चा में रहने वाले प्रणब दादा की अंतिम यात्रा भी उतनी ही सादगीपूर्ण रही। कोरोना के कारण उनकी अंतिम यात्रा में बेहद सीमित संख्या में लोग शामिल हुए। अंतिम यात्रा में उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी के अलावा परिवार के कुछ प्रमुख सदस्य शामिल हुए। अभिजीत मुखर्जी ने ही उन्हें मुखाग्नि दी। लोदी रोड शमशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
राहत कोष से फर्जी तरीके से पैसा निकाला– असम के मुख्यमंत्री की स्पेशल विजिलेंस सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश से पांच आरोपियों मोहम्मद आरिफ, मोहम्मदा आसिफ, लालजी, सर्वेश राव और रविंद्र कमार को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने धोखाधड़ी करके मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसे निकाले थे. आरोप है कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के फर्जी हस्ताक्षर किए और राहत कोष से पैसे निकाले.पांचों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बलिया से गिरफ्तार किया गया है और गुवाहटी लाया गया है. सीएम की विजिलेंस सेल को 15 दिन के अंदर इस मामले को सुझलाने का निर्देश दिया गया था।

इन्हें भी पढ़िए – जानिये , किन किन को और कैसे कैसे देते हैं जल …

 

 

 

इन्हें भी पढ़िए –   पितृ पक्ष विशेष – पितरों की सन्तुष्टि से जीवन में मिलता हैं सुख-समृद्धि,

सोनू सूद के राहत के कदम – गंगा में बाढ़ आ जाने के चलते भुखमरी के कगार पर आने वाले बनारस के 350 नाविकों की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद ने हाथ बढ़ाया है। अभिनेता सोनू सूद इन नाविकों और उनके परिवार के लिए राशन का इंतजाम कर जल्द ही वाराणसी पहुंचाने वाले हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है।
फिर कचहरी बंद – वाराणसी कचहरी परिसर में कोविड १९ की जांच के दौरान 4 कोरोना पाजिटिव मिले।परिसर को सेनेटाइज करने के लिये दीवानी न्यालय वाराणसी को बुद्बवार और बृहस्पतिवार के लिये बंद कर दिया गया है।अब कचहरी शुक्रवार को खुलेगी।

हस्तांतरण  – एसएसपी अमि‍त पाठक ने जनपद में पांच पुलिस उपाधीक्षक (डि‍प्‍टी एसपी) का स्थानांतरण कर दिया ,जिनमें चक्रपाणि त्रिपाठी को क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ,राकेश कुमारा मिश्र सदर ,रत्नेश्वर सिंह सुरक्षा ,अभिषेक कुमार पाण्डेय सदर ,पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय-द्वितीय से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय/भवन और अमरेश कुमार सिंह बघेल को क्षेत्राधिकारी भेलूपुर/यातायात/अपराध से क्षेत्राधिकारी यातायात/अपराध बनाया गया।
राजभाषा पखवाड़ा का शुभारम्‍भ– डीजल रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 01 से 14 सितम्‍बर तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा-2020 का शुभारम्‍भ ”भाषा, साहित्‍य और समाज” विषयक विचार गोष्‍ठी के आयोजन के साथ हुआ । इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि ने अपने व्‍याख्‍यान में कहा कि हमारा देश विविध भाषाओं, परम्‍पराओं और संस्‍कृति से समृद्धिशाली देश है । ऐसा अलौकिक संगम अन्‍य देशों में नहीं मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!