CITY CRIME – एसएसपी को फटकार , BHU अस्पताल में हंगामा ,कोरोना अपडेट और मौत

BHU छात्र प्रकरण  – नहीं काम आया लंका थाने पर कार्यवाही
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

हाई कोर्ट के सुनवाई में आज के कोर्ट ने बनारस पुलिस के टाइगर पर शिकंजा कसते हुए अपने आदेश में कहा कि 22 सितम्बर तक ग़ायब लड़के के बरामदगी या फिर सीबीआई जांच के लिए तैयार रहने की बात कही है। इस मामले को सही मायने में पुलिस के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति एस के गुप्ता  एवं न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी की पत्र जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने बीते 19 अगस्त को वाराणसी के डीएम, एसएसपी व लंका थाना इंचार्ज को नोटिस जारी कर थाने से लापता छात्र की पूरी जानकारी मांगी थी। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर ने हलफनामा दाखिल किया था । छात्र मूलरूप से बडग़री, थाना ब्रजपुर, जिला पन्ना मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पिता प्रदीप त्रिवेदी किसान हैं। एक छोटा भाई उमाशंकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद तैयारी कर रहा है। मां गायत्री की सांप काटने से 20 वर्ष  पहले ही मौत हो चुकी है ।

ये है मामला – 
छह माह पुराने मामले में बुधवार को एक्शन में आये एसएसपी ने लंका थाना के दो दरोगा संग ३ सिपाहियों की आमद लाइन में कराया ,ये कार्यवाही तब हुआ जब हाई कोर्ट ने बीएचयू के लापता छात्र पर बहस के दौरान एसएसपी को ही तलब का फरमान जारी किया। अपनी भद्द पीटने से बचने के लिए एसएसपी ने अपनी चाबुक तो चला कर कोर्ट के डंडा का रुख भले ही मोड़ने का प्रयास किया है लेकिन ये कितना कारगर होगा ये देखने की बात हैं।  बात पुरे मामले कि तो बीएचयू में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र शिवकुमार त्रिवेदी छित्तूपुर के पंजाबी लॉज में रहता था। 13 फरवरी को बीएचयू के एक छात्र की सूचना पर डायल 112 उसे लंका थाने ले जाती हैऔर इसके बाद छात्र थाने से लापता हो जाता है । अगले तीन दिन तक जब घरवालों का फोन नहीं उठा तो भाई और पिता बीएचयू पहुंच कर खोजबीन शुरू की लेकिन सुराग मिलता न देख परिजनों ने 16 फरवरी को लंका थाना में ही छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई । परिजन ने मामले को  हाईकोर्ट तक पहुंचाया जहाँ कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दो सुनवाई के बाद तीसरी सुनवाई आज एसएसपी को हाईकोर्ट ने तलब किया है। एसएसपी ने कोर्ट पहुंचने से पहले कल  लंका पुलिस को लापरवाह मानते हुए दरोगा प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी और कुंवर सिंहके साथ सिपाही ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह और विजय कुमार यादव को लाइन हाजिर का आदेश जारी किया था ।

 

ये भी पढ़िए – देश परदेश संग शहर की ख़बर – सुबह आठ बजे

 

फिर कोविड संक्रमित अस्पताल से गायब  
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

क्या वाराणसी के बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी कॉम्पलेक्स मरीजों के परिजनों को हंगामा करने और अस्पताल को कोसते हुए वापस जाने के लिए बनाया गया है ऐसा इसलिए कि एक बार फिर इस अस्पताल से कोरोना मरीज के लापता होने की सूचना है और जानकारी के बाद मरीज के परिजन पहले अस्पताल परिसर और बाद में सिंह द्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। इस मामले से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।तो दूसरी तरफ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम गायब मरीज को ढूंढने में लगी हुई है। बताते चले इससे पहले भी कई कोरोना मरीज वार्ड से भाग चुके हैं और दो मृत पाए गए थे। हालियां मामला रोहनिया के मिसिरपुर निवासी 60 वर्षीय असाढ़ू यादव से जुड़ा हैं , जिसका दीवार गिरने से चोट लगने के कारण ट्रामा सेंटर भर्ती के दौरान सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे 30 अगस्त को सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बुधवार आधी रात के बाद से ही वह लापता बताया गया । अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संबंधित मरीज को रात करीब 1:30 बजे ही डिस्चार्ज कर दिया गया था जो परिजनों के समझ के बाहर है। बाद में मरीज अस्सी क्षेत्र में अपने एक परिचित के यहाँ मिला।

 

ये भी पढ़िए – बनारस शहर की हलचल – रात आठ बजे

 

चोरी की रिपोर्ट न लिखने पर ,भेलूपुर थाना पर भी गाज 
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

लंका थाना के 5 पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा अपने राडार पर लाने के बाद दूसरा निशाना पड़ोसी थाना भेलूपुर पर टिका ..यहाँ भी एसएसपी ने तीन पुलिस वालों की कान पकड़ी। यहां मामला बजरडीहा इलाके से जुड़ा हुआ है जहाँ  15 जुलाई  की रात में अम्बा की रुबीना परवीन के घर से  3500 रुपये और मोबाइल फोन चोरी हो गई। जिसकी शिकायत  16 जुलाई को बजरडीहा चौकी पर और फिर थाने पर की गयी लेकिन दोनों जगह मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परेशान पीड़िता अपने पक्ष रखते हुए 14 अगस्त को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई । मामले के जांच में थाना के  इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी अजय प्रताप यादव और हेड कांस्टेबल जयप्रकाश प्रसाद दोषी रहे । अब गेंद एस एस पी के पाले में पहुंचीं जिस पर एसएसपी ने तीनों को पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिया।

मासूम की डूबने से मौत
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी से भरे 10 लीटर के ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई ये हादसा वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र के नैपुरवां गांव का है। नैपुरवां निवासी पिंटू पटेल का डेढ़ वर्षीय पुत्र घर के सामने खेल रहा था मां राधा देवी घर के अंदर किसी काम निपटा रही थी इस दौरान पूरब अकेले ही घर के सामने खेलता रहा , खेलने में वो पीने के पानी की स्टील ड्रम में  जा गिरा। पानी स्टील के ड्रम में किन परिस्थितियों तक पहुंचा और गिरा ये किसी ने नहीं देखा । पूरब को खेलता न देख परिजनों ने तलाश जारी किया इसी दौरान वह ड्रम के अंदर सिर के बल पानी में डूबा पाया गया।  घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

आज का कोरोना अपडेट 
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

आज ११ बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में शहर में 164 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो के साथ कोरोना मरीजो की आंकड़ा साढ़े आठ हजार को पार करते हुए 8506 तक पहुँचा, होम आईशोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलॉज के बाद 6466 मरीजो हुए ठीक, कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 143  तक पहुँचा। अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेसन के जरिये 1897 पॉजिटिव मरीजो का चल रहा है ।

ये भी पढ़िए – पितृ पक्ष – ‘कोरोना’ महामारी में पितृपक्ष में महालय श्राद्ध विधि कैसे करें ?

करेंट से मौत 
city crime / इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 3 sep

दशाश्वमेध थाना अंतर्गत पुलिस चौकी के शिव  मंदिर का कार्यरत भैरव झा का आज सुबह करेंट लगने से मृत्यु हो गया। शिव मंदिर में पूजा-पाठ और साफ सफाई करने वाला भैरव आज गंगा स्नान कर  शिव मन्दिर में साफ सफाई शुरू किया था कि लोहे का गेट खोलने के दौरान करंट के चपेट में आ गया। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचते उससे पहले ही भैरव के प्राण पखेरू हो गए थे।  क्षेत्रीय जनता के सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर परिवार को बुलवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!