इसे भी पढ़े – पितृ पक्ष – ‘कोरोना’ महामारी में पितृपक्ष में महालय श्राद्ध विधि कैसे करें ?
दुनियां में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 2.58 करोड़ पहुँचा –
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनिया के 200 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.58 करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 57 हजार नए मामले सामने आए हैं, और 5 हजार 846 लोगों की जान चली गई है। दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 58 लाख 89 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।. इसमें से 8 लाख 60 हजार 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 81 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 68 लाख 58 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की – दोनों देश की सेना ने चुशुल में ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की है, जिसमें मुख्य रूप से पैंगोंग झील इलाके में तनाव घटाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सोमवार और मंगलवार को छह घंटे से अधिक समय तक इसी तरह की वार्ता हुई, लेकिन कोई ‘‘ठोस नतीजा’’ नहीं निकला। उन्होंने बताया कि भारत ने पूर्वी लद्दाख में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कई पर्वत चोटियों और स्थानों पर कब्जा कर पिछले कुछ दिनों में रणनीतिक बढ़त हासिल की है। सोमवार को भारतीय थल सेना ने कहा कि चीनी सेना ने 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात पैंगोंग झील के दक्षिण तट पर यथा स्थिति में एकतरफा तरीके से बदलाव करने के लिये ‘‘उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां’’ यथास्थिति बदलने की चीनी कोशिशों के बाद तनाव घटाने के लिये बातचीत कर रहे थे।
इसे भी पढ़े – बनारस शहर की हलचल – रात आठ बजे
दिल्ली AIIMS ने एडमिशन पर लगाई रोक- एडमिशन पर दो हफ्ते के लिए रोक लगाई, ओपीडी के जरिये होने थे एडमिशन, AIIMS में एमरजेंसी पहले की तरह चालू रहेगी।
राजभाषा बिल पास– मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जम्मू कश्मीर के लिए राजभाषा बिल पास, कैबिनेट ने कर्मयोगी योजना को दी मंजूरी।
इसे भी पढ़े – शहर ki आपराधिक हलचल
टैक्स माफ– CBSE स्कूल मैनेजर्स एसोशिएशन यूपी की पीसी, सरकार से कई प्रमुख मांगों को लेकर प्रेस वार्ता, आर्थिक मंदी से जूझ रहे निजी विद्यालयों लेकर मांग, निजी विद्यालयों को भी प्रतिमाह पैसा देने की मांग, स्कूलों के बिजली का बिल पूर्णतया माफ करने की मांग, निजी विद्यालयों के हाउस टैक्स माफ करने की मांग, निजी विद्यालयों के वाटर टैक्स को माफ करने की मांग, निजी विद्यालयों के कई अन्य मांगों को लेकर मांग की।
फसल बीमा — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का जनवरी 2016 से शुभारम्भ किया है ! इस योजना के लागू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अब तक कुल 161.69 लाख बीमित कृषकों द्वारा 134.75 लाख हे0 क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें 16.92 लाख कृषकों को रू0 1388.40 करोड़ क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
बेसिक शिक्षा के राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा – इस बार 73 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। हाथरस व कौशाम्बी से केवल एक-एक आवेदन आने के कारण यहां किसी भी अध्यापक को पुरस्कृत नहीं किया गया है। पिछले वर्ष 49 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही हर जिले से एक शिक्षक को पुरस्कृत करने व पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा की थी। इस बार पुरस्कार राशि भी 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार है । पुरस्कृत शिक्षक को मेडल, प्रशस्ति पत्र और दो साल का सेवा विस्तार,परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाती है। राज्य अध्यापक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन 4 सितंबर को लोक भवन में किया जाना था लेकिन राजकीय शोक के कारण इसे टाल दिया गया है।
अपने पर पड़ी तो गिरी गाज – बीएचयू के बीएससी के छात्र के लापता होने के छह माह पुराने मामले में वाराणसी के लंका थाने के दो दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मियों को बुधवार की रात लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं, एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाली करने के आरोप में भेलूपुर इंस्पेक्टर, बजरडीहा चौकी इंचार्ज और एक मुंशी को भी लाइन में आमद कराने का आदेश दिया।
मुर्री बंद का दूसरा दिन – पुरानी दरों पर बिजली की मांग को लेकर बुनकरों सड़क पर उतरकर मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। मंगलवार को बड़ी बाजार कॉटन मिल चौकाघाट इलाके में बुनकरों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। बुनकरों की हड़ताल से बनारसी साड़ी की गद्दियों पर सन्नाटा है।
गंगा फिर बढ़ाव पर – वाराणसी में मंगलवार से गंगा के जलस्तर में फिर से तेजी से बढ़ाव शुरू हो गया है। देर रात तक गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से महज दो मीटर नीचे ही बह रहा था। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर रात 8 बजे 68.08 मीटर दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े – पितृ पक्ष विशेष – पितरों की सन्तुष्टि से जीवन में मिलता हैं सुख-समृद्धि, खुशहाली
विजिटर ई पास ऐप–डीरेका में अब ई-पास की व्यवस्था, कार्यालय आने वाले आगंतुक घर बैठे कर सकते आवेदन, डीएलडब्ल्यू ने लॉन्च किया ‘डीएलडब्ल्यू विजिटर ई-पास’ ऐप, पेपर लेस वर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया कदम, डीएलडब्ल्यू का जनसम्पर्क विभाग जारी करता था पास।
प्रदर्शन–बीएचयू गेट पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नीट,जेई परीक्षाओं को लेकर कर रहे प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह देव को रिहा करने की मांग, समाजवादी छात्र सभा एवं प्रदेश अध्यक्ष हैं।
कोरोना संक्रमित– काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले 16 मजदूरों हुए करोना संक्रमित