@ बनारस  – स्वामी अड़गड़ानंद बीमार , रामलीला स्थगित , घटते जीडीपी पर विरोध और बुनकरों का दर्द

@ बनारस – स्वामी अड़गड़ानंद बीमार , रामलीला स्थगित , घटते जीडीपी पर विरोध और बुनकरों का दर्द

स्वामी अड़गड़ानंद अस्पताल में, डीएम ने जाना हाल 
@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

एपेक्स अस्पताल में भर्ती स्वामी अड़गड़ानंद  महाराज का हाल जाने जिलाधिकारी बनारस पहुंचे । जिलाधिकारी ने स्वामी जी का हाल जानने के साथ उनके पास बैठ कर उनसे कुशलक्षेम और उदगार  का श्रवण किया । जिलाधिकारी ने स्वामी जी को  आश्वस्त किया गया कि यहां आपका इलाज करने में कोई कमी नहीं रखे जाएगी ये सब आपके शिष्य सरीखे ही हैं लिहाजा  वे इलाज में कोई कसर नहीं रखेंगे और आप जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। हम सब ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं ताकि आपके आशीर्वाद  से सभी अभिभूत हो सकें। इसके पश्चात् अस्पताल के कक्ष में बैठक करके वहां L-3 लेवल मरीजों के इलाज की व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त साथ ही मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरतनें तथा कोविड मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर ध्यान दिये जाने की बात कही।

पढ़िए – देश परदेश संग शहर की ख़बर – सुबह आठ बजे


भीख मांग कर घटते जीडीपी का विरोध  

@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

देश की जीडीपी पर सियासत तेज होती नजर आ रही है, गिरती हुई सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी ) की वृद्धि दर को लेकर आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बीएचयू के सिंहद्वार पर भीख मांग कर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि  भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी 2020-21 जून तिमाही में केंद्रीय सांख्यकीय कार्यालय से जारी सूचकांक में ऐतिहासिक गिरावट के साथ वृद्धि दर -23.9 रिकार्ड की गई। जो वर्तमान में भारत की आर्थिक दशा को दर्शाता है ,भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। जीडीपी में एक प्रतिशत की कमी होने से प्रतिमाह आय में 105 रुपये की कमी आती है। जो वार्षिक 1260 रुपये की कमी दर्शाती है।   प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष विजय मौर्य डब्लू व शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी रहे।

पढ़िए – शहर ki आपराधिक हलचल

रामनगर का विश्व प्रसिद्ध रामलीला स्थगित
@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

रामलीला में अपनी विश्व पटल पर प्रसिद्ध दर्ज करने वाला रामलीला इस साल कोरोना संक्रमण के भेट चढ़ गया है। कल रामलीला को लेकर संशय आखिरकार समाप्त हो ही गया। मेला आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस ने दुर्ग प्रबंधन से रामलीला और पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी चाही जिसपर  काशीराज परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी ने रामलीला न कराए की मौखिक जानकारी दी और अनंत नारायण सिंह के दिल्ली से आने के बाद लिखित जवाब देने की भी बात कही थी । हालांकि  रामायणियों के द्वारा प्रतिदिन की रामलीला का पाठ के बाद मुकुट की आरती जारी रहेगी । लेकिन लीला प्रेमी इनसे वंचित ही रहेंगे।  रामलीला इस साल अनंत चतुर्दशी के बजाय अधिमास के कारण एक माह के अंतर शुरू होना था। हालांकि  किला द्वारा  कोई जानकारी सार्वजानिक नहीं है ।

किशोरियों और महिलाओं में बटी सेनेटरी पैड
@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

इनदिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, जिसने सीधेतौर पर आम जन-जीवन को प्रभावित किया है। यह महामारी महिला स्वास्थ्य के मुद्दे पर दोहरी मार जैसी है। ऐसे में आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण किशोरियों और  महिलाओं में पौष्टिक आहार और सेनेटरी पैड सहित  सेनिटेशन किट वितरित की गयी। लोक समिति और आशा ट्रस्ट की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना राहत-कार्य के तहत डोनेटकार्ट हैदराबाद के सहयोग से गुरुवार को सैकड़ों गरीब और ज़रूरतमंद  महिला और किशोरियों को राहत सामग्री वितरित की गई। नागेपुर बेनीपुर मेहदीगंज, सबलपुर,गनेशपुर, कुण्डरिया आदि गाँवों से आयी  सैकड़ों किशोरियों और महिलाओं को पौष्टिक आहार और सेनिटेशन किट बाँटा गया। पौष्टिक आहार, सेनेटरी पैड व अन्य राहत सामग्री पाकर  किशोरी लड़कियों के चेहरे खिल गए। अब तक संस्था द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य से करीब 3500 गरीब और ज़रूरतमंद परिवार और 9000 से ज्यादा प्रवासी मज़दूरों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा चुकी है। गाँव की लड़कियों महिलाओं द्वारा तैयार मास्क का  करीब 6000 लोगों में निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से सोनी, अनीता, आशा, नन्दलाल मास्टर, वर्षा, खुशबू, चन्द्रकला, सीमा, मधुबाला, अमित,रामबचन,मनजीता,शमा बानो,सीमा,श्यामसुन्दर,सुनील मास्टर और पंचमुखी आदि शामिल रहे।

राहत – PUBG मोबाइल गेम बंद , जानिये क्या होगा बदलाव


डीरेका में ‘भारतीय भाषा संगोष्‍ठी’ सम्‍पन्‍न

@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

डीजल रेल इंजन कारखाना राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 03 सितम्‍बर को माइक्रोसॉफ्ट टीम्‍स (Microsoft Teams) के माध्‍यम से डॉ. बरूण कुमार, निदेशक (राजभाषा), रेलवे बोर्ड के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं श्री पवन प्रिय राजू, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी की अध्‍यक्षता में ‘भारतीय भाषा संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ‘भारतीय भाषा संगोष्ठी’ को सम्‍बोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि डॉ. बरूण कुमार ने कहा कि सभी भारतीय भाषाओं का व्‍याकरण एवं साहित्‍य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है । थोड़ा सा प्रयास करने से कोई भी भाषा-भाषी दूसरी भाषा को भी सीख सकता है । हिन्‍दी भाषा वालों की जिम्‍मेदारी है कि वे भारत की अन्‍य भाषाओं को सीखें । इससे भारतीय भाषाओं की एकता मजबूत होगी और सभी भाषाओं का विकास होगा । सभी भारतीय भाषाएं न केवल समृद्धिशाली और प्रमाणिक भाषाएं है, अपितु इन भाषाओं में परस्‍पर सामंजस्‍य एवं आपसी सौहार्द जैसे गुणों का समावेश है । भारत वह गुलदस्‍ता है, जो अपने रंग-बिरंगे फूलों से संसार को सुशोभित कर रहा है । इस आभासी मंच पर बड़ी संख्‍या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । वक्‍ताओं एवं अतिथियों का स्‍वागत तथा धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने किया ।

पढ़िए – पबजी – भारत सरकार की तीसरी डिजिटल स्ट्राइक

बुनकर दर्द – दिया कमिश्नर को ज्ञापन 
@BANARAS  / इन्नोवेस्ट डेस्क / 3 SEP

बुनकरों को फ्लैट रेट में बिजली देने, अन्य मांगों लेकर चल रहे प्रदर्शन के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा । प्रतिनिधिमंडल ने सरकार तक बुनकरों की आवाज को पहुंचाने की गुजारिश पर कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे।सपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बुनकर समाज एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी बैठ हैं देश की गिरती अर्थव्यवस्था की सबसे गहरी चोट बुनकरों पर पड़ी है। बनारस का यह मुख्य व्यवसाय पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!