
एसएसपी से मुलाकात कर व्यापारियों ने कराया समस्यायों से अवगत
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 4 sep
जनपद में व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में आज एसएसपी अमित पाठक से मिला और उन्हें व्यापारियों के साथ घट रही घटनाओं से अवगत कराया गया । घटनाओं का जिक्र करते हुए व्यापारियों ने चेतगंज थाना अंतर्गत मोहनदासजी के साथ मारपीट की घटना ,पांडेपुर में सर्राफा व्यवसाई हरि कृष्ण वर्मा के साथ अराजक तत्वों द्वारा छीना झपटी की कोशिश , जंसा बाजार में चालान के नाम पर व्यपारियो का दोहन होने का मुद्दा उठाया।जिसपर एसएसपी ने व्यापारियों को सभी मामलों पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। मौके पर मुख्य रूप से अजीत सिंह बग्गा, प्रमोद अग्रहरि , नन्हे जायसवाल , सन्नी जौहर ,पूर्वांचल प्रभारी कविंदर जायसवाल ,रमेश भारद्वाज मोहन , राजू सिंह ,शुभम सिंह , सन्तोष सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
जरूर पढ़िए – जानिये कैसे करते है तर्पण , खुद करिये तर्पण
मांग पूरी होने के बाद मुर्री सहित बुनकरी से जुड़े सभी कार्य हुए शुरू
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 4 sep
बिजली के फ्लैट रेट बहाली कि मांग को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहा बुनकरों का आंदोलन गुरुवार शाम समाप्त हो गया। सरकार ने जनवरी से जुलाई तक फ्लैट रेट पर ही बिजली का बिल देने की बात मान ली है।जिसके बाद आज से मुर्री सहित बुनकरी से जुड़े सभी कार्य शुरू हो गए। बुनकर बिरादराना तंजीम के सरदार मकबूल हसन व तंजीम के इशरत उस्मानी ने बताया कि सरकार ने बड़े बिजली के बिल को फ्लैट रेट पर ही जमा करने को कहा है। पहली अगस्त से फ्लैट रेट की तरह ही दी गई नई व्यवस्था के तहत बिल का भुगतान किया जाएगा। आपको बताते चले कि प्रदेश बुनकर संघ के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के सचिव एवं हथकरघा उद्योग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल से वार्ता करते हुए बुनकरों के लिए फ्लैट रेट में बिजली बिल भुगतान करने की मांग की थी। सचिव ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर उन्हें पहली जनवरी से 31 जुलाई तक पुरानी व्यवस्था के तहत ही बिजली बिल भुगतान करने को कहा है।जिसके बाद बुनकरों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है।
जरूर पढ़िए – जानिए…….शहर की आपराधिक खबरे
तेज रफ्तार कार की चपेट में आए युवक की हुई मौत,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 4 sep
फूलपुर थाना क्षेत्र के घमहापुर कुआर में गुरुवार रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घर के बाहर टहल रहे युवक सुभाष पटेल की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष मूल रूप से रघुनाथपुर के रहने वाले थे और कुआर घमहापुर स्थित अपने ससुराल में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करते थे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुभाष के शव को रखकर बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर जाम लगा दिया।सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।
सोना चांदी के मूल्य में गिरावट जारी
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 4 sep
पिछले कुछ माह से बाज़ार के शिखर पर बैठे सोने-चांदी के हाजिर भाव में अब लगातार गिरावट हो रही है। इस क्रम में आज देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 51000 के नीचे खुला। वहीं चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में सोना 257 रुपये गिरकर 50927 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ, जबकि चांदी 1528 रुपये प्रति किलो लुढ़क कर 64393 रुपये पर बंद हुई। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 774 रुपये टूटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बुधवार के मुकाबले गोल्ड आज 340 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50844 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 1559 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ 64362 रुपये पर खुली।
जरूर पढ़िए – कैसे दूर करने पितरो की नाराजगी , करें ये उपाय …
कैंप लगाकर किया पशुओँ का टीकाकरण
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 4 sep
पशुपालन विभाग व आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा आज सेवापुरी ब्लॉक क्षेत्र के मटुका गाँव में कैम्प लगाकर सैकड़ो पशुओँ का टीकाकरण का कार्य किया गया जिसमे कुशल पशु डॉक्टरों की टीम के नेतृत्व में कई बकरियों को टी पी पी आर के तहत टीका लगाया गया साथ ही कई गाय और भैंस को जाँचकर दवा पिलाई गई ।इस दौरान इच्छुक किसानो को आजीवन संवर्धन हेतु प्रशिक्षित किया गया।
जरूर पढ़िए – क्या होता हैं पितृदोष ….जानिये इसके लक्षण