
छापेमारी है या फिर कोरम पूरा करने का काम
City crime / innovest desk / 5 sep
अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर दर्जनों मकानों में अवैध ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामला मंडुवाडीह क्षेत्र के आदर्श नगर व नई बस्ती का है। जहां बिजली चोरी की लगातार शिकायत विभाग को मिलती रही। जिस पर शनिवार की भोर में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने क्षेत्र में छापेमारी किया। छापेमारी से इलाकों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम ने लगभग 20 मकानों में अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करने वालों को पकड़ा गया। जिसमें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विजिलेंस टीम ने अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे हैं 20 मकानों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। वही सूत्रों की माने तो मोटी रकम मिलने के बाद मामला रफा-दफा कर एक ठंडे बक्से में अभियान चला जाएगा। विजिलेंस की टीम ने शायद कुछ दूरी पर महेशपुर इलाका है। जहां जर्जर तार वर्षों से लगे हुए हैं। उस पर विभाग की नजर नहीं जाती और भोर में आकर छापेमारी कर अपनी पीठ खुद ही थपथपाने जैसा काम लगता है। लगता है विभाग को टारगेट मिल गया है तभी तो कोरम पूरा करने का काम चल रहा है। देखना होगा कि स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज होता है या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। भ्रष्ट लोगों के खिलाफ शासन व प्रशासन को कड़े रुख के साथ कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि भ्रष्टाचार का अंत हो सकें।
पढ़िए – जानिए क्यों रखते है संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत
पढ़िए – जानिए…….शहर की आपराधिक खबरे