फटाफट – बिहार चुनाव ,NEET याचिका ,राज्यसभा सीट, हरभजन सिंह बाहर ,झुग्गियों पर याचिका साथ ही सीरो सर्विलांस , बीएसएनएल ,पितृ पक्ष की जानकारियां और गणेश चतुर्थी

सैय्यद जफर इस्लाम निर्विरोध रूप से निर्वाचित- अमर सिंह के निधन के उपरांत रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन हेतु बीजेपी समर्थित सैय्यद जफर इस्लाम एवं गोविंद नारायण तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने अपना नामांकन कराया था। उन्होंने बताया कि महेश चंद शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक ना होने के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था।

पढ़िए – जानिए क्यों रखते है संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे उपचुनाव – उप चुनाव पर चुनाव आयोग ने लिया फैसला, एक लोकसभा, 64 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, EC की बैठक में आज लिया गया फैसला, राज्यों के CEO, मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर फैसला।

पढ़िए – जानिये कैसे करते है तर्पण , खुद करिये तर्पण

NEET JEE पुनर्विचार याचिका खारिज – NEET JEE मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज, SC के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज, गैर बीजेपी शासित राज्यों ने दायर की थी याचिका, पंजाब, राजस्थान,बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड,महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्रियों ने संयुक्त रूप से दायर की थी याचिका।

हरभजन सिंह आईपीएल से बाहर हुए – हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर IPL से बाहर, इससे पहले सुरेश रैना भी IPL से बाहर हो चुके हैं।

पढ़िए – कैसे दूर करने पितरो की नाराजगी , करें ये उपाय …

40 हजार झुग्गियों को हटाने का मामले में खिलाफ याचिका – दिल्ली में रेलवे ट्रैक के आसपास झुग्गियां,दिल्ली कांग्रेस पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका,कोर्ट से झुग्गीवालों को राहत देने की मांग।

मुख्यमंत्री योगी द्वारा कोविड 19 की समीक्षा – आईसीयू बेड्स बढ़ाने के लिए दिए गए निर्देश,लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में विशेष प्रयास हों , प्रयागराज,गोरखपुर में भी विशेष प्रयास हों। 6 सितम्बर को प्रयागराज जाकर समीक्षा ,5 सितम्बर को कानपुर में ACS समीक्षा , 6 सितम्बर को प्रयागराज जाकर समीक्षा करेंगे CM

काशी विश्वनाथ धाम परिसर में खुदाई में मिले अवशेष – श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के पश्चिम की तरफ अपारनाथ मठ के पास जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन से मंदिरों के कुछ कलात्मक अवशेष निकले, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इन अवशेषों पर कमल दल और कलश की आकृतियां हैं, जिससे माना जा रहा कि यह किसी मंदिर के ही टुकड़े हैं. चर्चा यह भी है कि प्राप्त अवशेष के स्थापत्य 15वीं और 16वीं शताब्दी काल के मंदिरों के स्थापत्य से मिलते हैं. उसमें कलश और कमल के फूल स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

पढ़िए – जानिए…….शहर की आपराधिक खबरे

प्रधानमंत्री ने ली हालचाल – कोरोना पॉजि‍टि‍व होने के बाद एक नि‍जी अस्‍पताल में भर्ती स्‍वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने स्‍वामी जी से उनकी तबि‍यत के बारे में पूछा। उनकी ओर से बताया गया कि‍ अभी उनके शरीर में दर्द है। इसपर प्रधानमंत्री ने ये पूछा कि‍ अभी आपका ऑक्‍सीजन लेवल कि‍तना है। इसपर स्‍वामी जी के सेवकों ने बताया कि‍ 95-96 का लेवल है। स्‍वामी अड़गड़ानंद ने प्रधानमत्री से बातचीत की शुरुआत में कहा कि‍ आप बहुत मुसीबत झेल रहे हैं लेकि‍न फि‍र भी बेपरवाह होकर। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ सब आप संतों का आशीर्वाद है।

नयी जिम्मेदारी में विशाल और सुनील – पीसीएस अधिकारियों में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव विशाल सिंह को अयोध्या नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। उनके पास अयोध्या विकास प्राधिकरण उपध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। सुनील वर्मा सीआरओ जौनपुर को सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है।

पढ़िए – राहत – PUBG मोबाइल गेम बंद , जानिये क्या होगा बदलाव

सीरो सर्विलांस के पहले दिन 45 स्थानों से 294 सैंपल – सीरो सर्विलांस के तहत ग्रामीण क्षेत्र के चोलापुर ब्लॉक में कटारी, चिरईगांव के शिरथी, अराजीलाइन के बीरबनपुर, काशी विद्यापीठ के लोहता, बड़ागांव के ताड़ी, पिंडरा के धरमनपुर, हरहुआ के गहनी में सैंपल लिए गए। शहरी क्षेत्र में सेवा सदन वार्ड नंबर-85, जैतपुरा के वार्ड नंबर-28, चौका घाट के वार्ड नंबर-5 और लल्लापुरा के वार्ड नंबर-41 से सैंपल एकत्रित किए गए।

बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड – बनारस में बीएसएनएल ने एयर फाइबर से निर्बाध हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। जल्दी ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। वादा और प्रयास कितना सार्थक होगा ये देखने की बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!