Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel
वाराणसी : महामना मालवीय गङ्गा शोध केंद्र बी एच यू चेयरमैन पर्यावरणविद प्रो बी डी त्रिपाठी के सानिध्य में ईको स्किल्ड एवं ईको-प्रैक्टिस स्किल्ड गंगामित्र जगह-जगह,ग्राम पंचायतो में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन लगातार किये. 21 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर ईको स्किल्ड गंगामित्रों एवं सत्याश्रम योग प्रशिक्षण केंद्र YCB आयुष मंत्रालय भारत सरकार, करसड़ा बच्छाव, वाराणासी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ योगिराज सनद मिश्र ने सभी को योग साधना के बारे में अवगत कराते हुए ॐ उच्चारण से योग प्रारम्भ किया जिसमें सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, मयूरासन,भुजंगासन, तितली आसन,ईको-श्वसन,मकरासन,हँसी मुद्रा आदि योग -आसान क्रियाओं से योग दिवस मनाया गया अंत में लगभग 200 से ज्यादा गिलोग पौधा वितरित किया गया योग शिविर को सफल बनाने में ईको-स्किल्ड गंगामित्र धर्मेन्द्र कुमार पटेल, गंगामित्र घनश्याम, सुसुवाही प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पटेल,योगिराज सनद मिश्र,सुनील पटेल,एम लाल,संजय शर्मा,राजेश पटेल,आर्यन,विजय शंकर,छोटई,कपिल आदि लोग मौजूद रहे.
Nice
धन्यवाद