@ 9PM – दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ innovest.co.in के साथ

@ 9PM – दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ innovest.co.in के साथ

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

@9  आकाश में दिखा ‘रिंग ऑफ फायर’ का शानदार नजारा

     – न्यूज डेस्क धर्म   सू्र्य ग्रहण सुबह 9.16 लग गया. हालांकि, भारत में ये सुबह 10 के बाद ही दिखाई देना शुरु हुआ ये साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण था उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में चंद्रमा, सूर्य को 98.6% तक ढका रहा, जिससे ये कई जगह कंगन जैसी आकृति का दिखाई दे रहा था. ज्योतिषशास्त्रों में इसे कंकणाकृति सूर्य ग्रहण कहा गया है। ये आकृति ज्यादातर स्थानों पर देखा गया। सबसे पहले मुंबई और पुणे में 10.01 बजे से दिखना शुरू हुआ। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में 10.03 बजे से दिखना शुरू हुआ। अन्य देशों में ये ग्रहण पूरी तरह 3.04 बजे खत्म होगया. ये देश में कई जगहों पर खंडग्रास (आंशिक) सूर्यग्रहण के रूप में दिखा भारत के अलावा ये ग्रहण नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कांगो में देखा गया. इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को भारत में देखा जाएगा.

यहां दिखा सूर्य ग्रहण  भारत समेत इस ग्रहण का नजारा नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कोंगों में दिखा वहीं भारत में देहरादून, सिरसा अथवा टिहरी कुछ प्रसिद्ध शहर है जहां पर लोग वलयाकार सूर्य ग्रहण का खूबसूरत नजारा देख पाएं हैं. देश के अन्य हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिला.

जानें- किस शहर में कितने बजे से दिखा था सू्र्य ग्रहण   दिल्ली सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 20 मिनट से , मुंबई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 43 सेकंड से , चेन्नई सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 22 मिनट से , लखनऊ सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 26 मिनट से , वाराणसी सूर्य ग्रहण समय सुबह 10 बज कर 15 मिनट   से , कानपुर सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से , कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 21 मिनट से , देहरादून सूर्यग्रहण समय सुबह 10 बजकर 24 मिनट से और उज्जैन में सुबह 10 बजकर 11 मिनट से

@9 राहुल के ‘सरेंडर मोदी’ वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

        न्यूज डेस्क  नई दिल्ली , बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है।  बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल जिस भाषा का इस्तेमाल वो कर रहे हैं ऐसा दुश्मन देश के नेता भी नहीं कर रहे. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी सारी मर्यादा तोड़ रहे हैं. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल राहुल गांधी कर रहे हैं, वैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल दुश्मन देश का नेता भी भारत के प्रधानमंत्री के लिए नहीं करता. लेकिन राहुल गांधी लगातार ‘प्रधानमंत्री’ और ‘देश’ दोनों का अपमान करते जा रहे हैं.  इस बीच, कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की टिप्पणी का बचाव करते हुए नजर आई. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी का बचाव किया और मोदी सरकार पर गलवाना घाटी की स्थिति से निपटने में नाकाम बताया. बता दें कि लद्दाख में LAC पर चीनी सेना से हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के मसले पर राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं. राहुल गांधी सैनिकों की शहादतों को लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं.

@9  सचिन के संन्यास वाले दिन गेल और मैं रोने लगे’, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का खुलासा

   खेल जगत : वेस्टइंडीज के क्रिकेटर किर्क एडवर्ड्स ने खुलासा किया है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में क्रिस गेल और वह रोने लगे थे. किर्क एडवर्ड्स ने बताया कि वह और क्रिस गेल सचिन तेंदुलकर के अपने संन्यास पर दी गई स्पीच को सुनकर भावुक हो गए थे. सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था और क्रिकेट को अलविदा कहा था. मैच के अंत में सचिन ने स्पीच दी थी. किर्क एडवर्ड्स ने क्रिक ट्रेकर के साथ इंस्टाग्राम वीडियो चैट में कहा, ‘200वें टेस्ट मैच के लिए मैं वहां था. मेरे लिए भी वो काफी भावुक पल था. किर्क एडवर्ड्स ने कहा, ‘मैं अपना चश्मा पहने हुए था. मैं गेल के पास था. हम दोनों रो रहे थे. हमने कोशिश की थी कि हम रोएंगे नहीं. वह काफी भावुक पल था, इस बात को जानते हुए कि आप इस इंसान को क्रिकेट के मैदान पर दोबारा नहीं देख पाओगे. भारत ने सचिन के आखिरी मैच में डैरेन सैमी की कप्तानी विंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था. सचिन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 74 रन बनाए थे. एडवर्ड्स उस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था. सचिन ने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर सचिन के नाम 34, 347 इंटरनेशनल रन हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्‍ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं. वह 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 76 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. वह टेस्‍ट में 14 और वनडे में 62 बार मैन ऑफ द मैच रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा.

@9  अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग

      फिल्मी हलचल  मुंबई सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. ऐसे में अनुपम खेर भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी फैन्स को योग दिवस और फादर्स डे की शुभकामनाएं दी है. आज के दिन बहुत कुछ एक साथ हो रहा है. जहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होता है वहीं फादर्स डे भी इसी दिन मनाया जाता है. इसके साथ ही आज सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण भी लगा हुआ है. ग्रहण पर तो लोगों का ध्यान है ही लेकिन बॉलीवुड के स्टार्स योग दिवस और फादर्स डे को भी खूब उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.  अनुपम ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता पुष्कर नाथ को याद करते हुए एक कविता कही है. साथ ही उन्होंने पिता की फोटो भी शेयर की. अनुपम की कविता की कुछ पक्तियां हैं- ‘कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता, कभी धरती तो कभी आसमान है पिता. जन्म दिया है अगर मां ने, जानेगा जिसके नाम से वो पहचान है पिता.’ इस कविता के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘#पितादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!  वहीं योग दिवस के लिए उन्होंने सभी को अपने अन्दर झांकने का संदेश दिया है. अनुपम ने अपनी योग करते हुए एक फोटो शेयर की है. साथ ही एक और अन्य फोटो शेयर की है, जिसके जरिए वे मैसेज दे रहे हैं. अनुपम खेर लिखते हैं- आप बाहर ना जा पाएं, तो मन के अंदर जाएं.

@9 संसद में ट्रांसलेटर के पद पर नौकरी, 1.51 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

        जॉब  दिल्ली, संसद में नौकरी करना चाहते हैं तो मिल रहा है शानदार मौका. 27 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन. चुने गए उम्मीदवारों को 47,600 – 1,51,100 रुपये तक ही सैलरी दी जाएगी. संसद ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए लोकसभा सचिवालय में ट्रांसलेटर के पद के लिए नौकरी निकाली है. अंतिम तिथि 27 जुलाई है  और पद पर 27 . 2 साल का अनुभव के साथ अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइट loksabhaph.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

@9  कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों का डबल अटैक, श्रीनगर-शोपियां में 4 ठेर 

        न्यूज़ डेस्क –  श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में छापेमारी की. ये अभियान श्रीनगर के जादिबल इलाके में चला. सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो अलग अलग एनकाउंटर में 4 आतंकियों को मार गिराया.  इसके पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. वहीं श्रीनगर में संयुक्त सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकवादी रमजान के दौरान 20 मई को श्रीनगर में पांडव चौक के पास दो बीएसएफ जवानों की हत्या में शामिल थे.

@9  न्यूज डेस्क क्राइम   सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. घायल तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के रुन्नीसैदपुर स्थित बघारी रामजानकी मठ पर यह गोलीबारी हुई है.
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

@9 COVID19 UPDATE 

        भारत में कोरोना के मामले 4, 10, 461 ठीक हुए, 2,27,756 कुल मौते 13,254

        न्यूज डेस्क भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है. 20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

@9  पाचन शक्ति को दुरुस्त बनाते हैं ये तरीके, जड़ से दूर होती है कब्ज

       Health Tips  स्वस्थ रहने और तमाम रोगों से बचने के लिए पाचन शक्ति का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. कमजोर पाचन शक्ति व्यक्ति कई रोगों का शिकार बनाती है. अच्छा स्वास्थ्य बेहतर पाचन तंत्र की निशानी होती है. जिन लोगों की पाचन शक्ति कमजोर होती है वह तमाम बीमारियों का तो शिकार होते ही हैं साथ ही ऐसे लोग अंडरवेट भी होते हैं. आइली फूड और जंक फूड पाचन शक्ति को कमजोर बनाते हैं जिससे इम्युन सिस्टम भी वीक होता है. आहार विशेषज्ञ कहते हैं कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन 20 से 35 ग्राम फाइबर का सेवन जरूर करना चाहिए. इसमें आप प्लॉंट फूड जैसे कि चैरीज़, अंगूर, क्रंची बेल पपर्स, बींस, साबुत अनाज और नट्स का सेवन कर सकते हैं. यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करते हैं जिससे कब्ज जैसे रोग जड़ से दूर होते हैं. ये सुपरफूड आपके दिल और रक्त शर्करा के लिए भी अच्छे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!