
बीजेपी नेत्रियों ने शिवसेना नेता पर दर्ज कराया मुकदमा
शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी करने से आक्रोशित भाजपा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ प्रकल्प की महिला नेत्रियों ने आज संजय राउत के खिलाफ जनपद के सिगरा थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान महिला नेत्रियों ने कहा कि संजय राउत ने एक महिला का अपमान करने के साथ ही अपने पद की गरिमा को धूमिल करने का काम किया है ।आपको बताते चले अपने स्पष्ट वादिता व हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाली अभिनेत्री कंगना राणावत ने पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत मामले में मुंबई पुलिस की लापरवाही समेत कई बालीवुड हस्तियों को निशाने पर लिया था ।उसके बाद से ही वो कई लोगो के निशाने पर थी ।इस बीच मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें काफी भला बुरा कह दिया। इससे आक्रोशित भाजपा नेत्रीयो ने शिवसेना नेता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है । इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर रचना अग्रवाल,लता अग्रवाल, प्रीति पुरोहित, रत्ना वर्मा, प्रीति जायसवाल, रेशमा साधवानी इत्यादि महिलाए मौजूद रहीं ।
फटाफट अंदाज में – देश विदेश संग आपके पास पड़ोस की जानकारियां