
विधुत कर्मचारियों का विरोध – प्रबन्ध निदेशक कार्यालय भिखारीपुर पर निजीकरण के खिलाफ मंगलवार को सातवें दिन भी वाराणसी के बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
बी एच यू में स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण – 9 से 18 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन बीएससी, बीकॉम की परीक्षा होगी। देशभर में 202 शहरों में होने वाली परीक्षा वाराणसी,गोरखपुर समेत चार शहरों में आफलाइन बाकी जगहों पर ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।
लोक समिति व आशा ट्रस्ट ने बाँटी राहत सामग्री – डोनेटकार्ट हैदराबाद के सहयोग से मंगलवार को करधना, भतपुरवां,लालपुर,खालिसपुर, राने आदि गाँव के सैकड़ों गरीब और ज़रूरतमंद महिला और किशोरियों को पौष्टिक आहार, सेनेटरी पैड मास्क का वितरण किया गया।
नवीनीकरण के लिए ज्ञापन – महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर गंगापुर परिसर एवं एनटीपीसी परिसर के संविदा शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को सभी संविदा शिक्षकों के नवीनीकरण कराये जाने के संदर्भ में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
पढ़िए – पितृ पक्ष एवं अधिमास क्या है इसमें क्या करें क्या न करें
रविवार को भी खुलेंगे बाजार – उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। पूर्व में निर्धारित रविवार साप्ताहिक बंदी को स्थगित किया गया है और पूर्व में लागू साप्ताहिक बंदी के नियमों को बहाल कर दिया गया है।
दीवानी कचहरी 11 सितंबर को खुलेगी – वाराणसी न्यायालय में छ: कोरोना संक्रमित मलने के बाद कचहरी को एक बार फिर 9 व 10 सितंबर को बंद रहेगी।
गंगा बाढ़ मल्लाह और सूद – पहले कोरोना और अब बाढ़ से भूखे सोने को मजबूर काशी के मल्लाहों की मदद के लिए फिर अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। मंगलवार को कुछ नाविक परिवारों ने भूखे सोने की जानकारी दी तो कल राशन भिजवाने की बात कही।
जीउत्पुत्रिका पर भी कोरोना कहर – व्रत के दिन होने वाला पूजा को लेकर पूजन कार्यक्रम पर रोक
डीरेका में निजीकरण व निगमीकरण का विरोध – भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर भारत सरकार / रेल मंत्रालय द्वारा किए जा रहे निजीकरण एवं निगमीकरण के माध्यम से 12 कलस्टर, 129 रूटों की 151 ट्रेनो को प्राईवेट ट्रेन आपरेटरों को सौपने के लिए “Request for qualification” हेतु किए जा रहे निविदा के विरोध मे डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ द्वारा डीरेका में एवं पूरे देश में “संघर्ष दिवस” के रूप मे मनाया जा रहा है।
सुशांत केस – नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। रिया इस मामले में गिरफ्तार होने वाली दसवीं आरोपित हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कैबिनेट की बैठक – कैबिनेट के पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स की हुई बैठक।
भारतीय सेना ने LAC को पार किया और फायरिंग भी – चीनी सेना ने आरोप लगाया है कि पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है। हालांकि, भारतीय सेना या भारत सरकार की ओर से चीन के दावे पर अभी कोई बयान नहीं आया है। भारत लगातार जोर देकर कहता रहा है कि उसकी सेना ने एलएसी का उल्लंघन नहीं किया है और मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति पैंगोंग झील के आसपास के इलाकों में चीन सेना की उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई को लेकर है।
बिजली का फिर झटका – कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को बिजली की बढ़ी दरों का झटका लग सकता है। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल) ने बिजली की दरों को बढ़ाकर नया स्लैब प्रस्ताव नियामक आयोग में जमा कर दिया है। इससे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छह लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का भार बढ़ सकता है।
पढ़िए – @बनारस दिन भर की बड़ी खबर रात 8 बजे
विडियोकॉन केस मे गए जेल ICICI बैंक – विडियोकॉन केस मे दीपक कोचर को स्पेशल PMLA कोर्ट ने कस्टडी में भेजा,चंदा कोचर के पति हैं दीपक कोचर,19 सितंबर तक ED की कस्टडी में भेजा,मनी लांड्रिंग मामले मे कल हुई थी गिरफ्तारी,ED ने दोनों को कल गिरफ्तार किया था।