
कमिश्नर ने बैठक कर जानी सारनाथ को विकसित करने की कार्य योजना
काशी स्थित कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक सारनाथ के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकारे प्रतिबद्ध है। इस क्रम में कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण व अन्य विभागों के साथ बैठक कर सारनाथ को पर्यटकों के दृष्टिकोण से विकसित करने के योजना बनाई व सभी संबंधित अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली।आपको बताते चले कि सारनाथ को बौद्ध हब के रूप में विकसित करने के लिए विश्व बैंक की टीम ने कई बार स्थलीय निरीक्षण किया है साथ ही इस पर्यटन स्थल को और बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक ने करीब 101 करोड़ रुपये जारी किए हैं।इस सम्बंध में वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने बैठक में बताया कि सारनाथ के करीब 30 बौद्ध मंदिरों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए उच्च क्वालिटी के सड़क बनाई जाएगी साथ ही सड़क किनारे डिवाइड को आकर्षित बनाया जाएगा और सड़क किनारे रेहड़ी व्यवसायो को भी व्यवस्थित किया जाएगा। सारनाथ में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप सहित अन्य धरोहरों को और विकसित करने की योजना है।
आप से जुड़ीं जानकारियां जिनका हैं आपसे सरोकार
आखिर क्यों ? अबकी बार पितृपक्ष के बाद नहीं आएगा नवरात्र …..
@बनारस दिनभर की बड़ी खबरें रात 8 बजे