@9pm दिनभर की बड़ी जानकारियां innovest news संग

@9pm दिनभर की बड़ी जानकारियां innovest news संग

  @9PM – 1
  सुप्रीम कोर्ट ने शर्त के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की दी मंजूरी , भक्त नहीं होंगे शामिल
– dharam , RathYatra Puri 2020 , innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है। कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी है। कोर्ट ने कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी। सैकड़ों साल से चली आ रही ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रापरंपरा सुप्रीम कोर्ट के तीन पीठ की अनुमति से जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज कुछ शर्तों के साथ इसकी अनुमति दी है। अब कल यानि मंगलवार को प्रभु की रथयात्रा निकलेगी। ओडिशा सरकार ने कुछ प्रतिबंधों के साथ पुरी रथयात्रा के आयोजन के उच्चतम न्यायालय के मत का समर्थन किया।  इस बीच ओडिशा सरकार ने पुरी जिले को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। आज रात नौ बजे से परसो दोपहर 2 बजे तक जिला पूरी तरह से बंद रहेगा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की एकल पीठ ने 18 जून को सुनवाई करते हुए रथ यात्रा के आयोजन को मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस एस.ए.बोबडे ने तीन जजों की पीठ को यह मामला सौंपा था। चीफ जस्टिस ने हालांकि स्पष्ट कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट सिर्फ पुरी में रथ यात्रा को लेकर ही सुनवाई करेगा, ओडिशा में अन्य जगहों की रथ यात्राओं को लेकर नहीं।

    @9PM – 2 
   चुनौतीपूर्ण वक्त में सरकार और विपक्ष एकजुटता दिखाए  – मायावती
-rajaniti , innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारत चीन के तनाव और जवानों की शहादत पर ट्वीट किया और लिखा कि अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुःखी, चिन्तित व आक्रोशित है। इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्ध हो।अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है।

   @9PM -3 
   भाई- भतीजावाद पर अभिषेक बच्चन का बड़ा खुलासा,
– फिल्म,innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

अभिनेता अभिषेक बच्चन #Roadto20 पर फिल्मी सफर के बारे में अपने उस समय के बारे में बताया जब वह लोगों से फिल्मों में काम करने का एक मौका मांग रहे थे।  बताया कि – ‘ एक मौका मांगा, लेकिन किसी से नहीं मिला।’ . अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंड्रस्टी में भाई- भतीजावाद का मुद्दा गर्म है।  अभिषेक बच्चन ये खुलासा सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्में दिल्ली 6 और पा का पोस्टर जारी किया । पोस्ट में लिखा हैं  ‘बहुत लोग यह बात नहीं जानते कि 1998 में मैं और राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपना करियर एक साथ शुरू करना चाहते थे। वह मुझे ‘समझौता एक्सप्रेस’ के लिए डायरेक्ट करना चाहते थे, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद हमें कोई लॉन्च करने वाला नहीं मिला। मुझे याद नहीं कि मैंने कितने निर्माता और निर्देशकों से मुलाकात की और उनसे एक मौका मांगने का निवेदन किया, लेकिन किसी से मौका नहीं मिला।’

    @9PM – 4
     चाय वाले की बेटी ,वायुसेना पायलट
– प्रेरणा ,innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

मध्यप्रदेश के नीमच में चाय वाले सुरेश गंगवाल की बेटी आंचल , हैदराबाद के एयरफोर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के सामने मार्च पास्ट कर भारतीय वायुसेना में कमिश्निंग हो गई। फादर्स डे पर पिता इसे अपना गिफ्ट कहा। अपने पिता से आर्थिक संकटों से ‘ मुसीबतों से न घबराने का सबक ‘ लेने वाली आंचल भी इस सफलता का श्रेय पिता को देती है।आँचल कहती हैं  मेरा केवल एक लक्ष्य था। हर हाल में वायुसेना में जाना है। आखिरकार छठवीं कोशिश में मुझे सफलता मिली।’ आंचल के पिता ने बताया कि मेरे तीनों बच्चे शुरू से ही अनुशासन में रहे। मैं पत्नी के साथ बस स्टैंड पर चाय-नाश्ते का ठेला लगाता हूं। जब मैं काम करता तो तीनों बच्चे हमें देखते रहते थे। कभी कोई फरमाइश नहीं की। जो मिल जाता उसमें खुश रहते। कभी भी दूसरों की देखा-देखी नहीं की। बेटी शुरू से ही पढ़ाई में टॉपर रही है। बोर्ड की परीक्षा में उसने 92 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे। 2013 में उत्तराखंड में आई त्रासदी और वायुसेना ने जिस तरह वहां काम किया। उसे देखकर बेटी ने अपना मन बदला और वायुसेना में जाने की तैयारी की। आज बेटी इस मुकाम पर पहुंच गई है तो यह मेरे लिए गर्व की बात है।

@9PM – 5
कोरोना उपडेट 22 जून 2020

    भारत में  – लाख कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 15413 नए मामले सामने आए और 445 मौत हुई हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,25,282हो गई है. इसमेंं 1,74,3871 सक्रिय मामले हैं। वहीं 2.37 लाख लोग कोविड19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इससे अब तक 13699 लोगों की मौत हो चुकी है।

    यूपी में – उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या  17,731 , जबकि 596 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 626 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे। अब तक डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 10,995 हो गई है।

@9PM – 6
सिर्फ धोनी-कोहली की बात नहीं , राहुल द्रविड़ की हो बात
– खेल ,innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम राहुल द्रविड़ को उनकी कप्तानी का ज्यादा क्रेडिट नहीं देते. हम केवल सौरव गांगुली, एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं।  अब हम केवल विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ भारत के लिए एक शानदार कप्तान रहे हैं। आगे  कहा, ‘राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड्स बहुत शानदार हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर भी उनके योगदान को कम आंका गया और कप्तान के तौर पर भी शायद वह सबसे कम आंके गए खिलाड़ी हैं. हमने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज में जीत हासिल की, हम लगातार 14 या 15 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहे थे.’टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे गंभीर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट पर द्रविड़ का प्रभाव सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से ज्यादा है। ‘

@9PM – 7
अगले 24 घंटे में बिहार, यूपी, पंजाब और दिल्ली में बारिश के आसार
– मौसम ,innovest news, स्वाद बनारसी , शिवा चैनल

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में 23 जून को बारिश होने की संभावना है। जबकि  पटना समेत राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।  24 से 26 जून के दौरान भारी बारिश का अलर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!