innovest news , swad banarasi , shiva channel
दवा की दुकान, रेस्टोरेंट्स, आइसक्रीम पार्लर तथा नाई एवं सैलून की दुकानों के लिए नई व्यवस्था
नगर निगम के बेब लिंक पर आवेदन किये गए नाव संचालको को नाव चलाने की परमिशन
रेस्टोरेंट व आइसक्रम पार्लर 06 दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेगी
नाई/सैलून की दुकानें सप्ताह के सभी 07 दिन प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेगी
दवा की दुकानें प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेगी
यह आदेश कल से 30 जून तक लागू रहेगी।