– innovest news desk शिवा चैनल , स्वाद बनारसी
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की सफाई अब एयरपोर्ट के तर्ज पर होगी। कोरोना के कहर के बीच स्टेशन की साफ सफ़ाई के लिए रेलवे अब हाईटेक तरीका अपनाया है। वाराणसी जंक्शन पर सोमवार से मैकेनाइज़्ड क्लीनिंग मशीन से सफाई के काम की शुरुआत हो गयी है। उत्तर रेलवे के एडीआरएम ने इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर 19 मशीने उत्तर रेलवे के तरफ से उपलब्ध कराई गयी है। अब इन मशीनों की मदद से महज कुछ मिनटों में ही जंक्शन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट एरिया, वेटिंग हाल आदि की सफाई सुलभ तरीके से हो सकेगी ।