@बनारस
टूटी 218 साल पुरानी परम्परा,रथ के बजाय मन्दिर में हुई जगन्नाथ की पूजा
– innovest news desk
धर्म आध्यात्म की नगरी काशी में आज 218 साल पुरानी परम्परा टूट गयी। रथयात्रा पर रथ के बजाय बिना भक्तों के वाराणसी के अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में सांकेतिक तौर पर भगवान जगन्नाथ का पूजन अर्चन किया गया। बता दें कि कोरोना और प्रशासनिक अड़चनों के कारण इस बार रथयात्रा को रद्द किया गया है। प्रशासनिक रोड़े के कारण मंदिर में ही रथयात्रा की रस्में निभाई गयी। पीले परिधान में भगवान जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के श्रृंगार के साथ उनकी आरती की गई और परम्परा के हिसाब से उन्हें भोग लगाया गया।
@बनारस
नाव का सञ्चालन शुरू
– innovest news desk
वाराणसी के नाविकों के लिए आज का दिन दीवाली से कम नही है। पूरे तीन महीनें बाद मंगलवार से वाराणसी में नावों का संचालन शुरू हो गया है। नाव संचालन के लिए जिला प्रशासन से मिली अनुमति के बाद नाविक भी खुश हैं। बता दे कि वाराणसी में लगभग 10 हजार नाविक है । लॉकडाउन में नाव संचालन पर रोक के कारण इनके सामनें रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ था।
@बनारस पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि खिलाफ प्रदर्शन – innovest news desk
देश मे बढ़ते पेट्रोल और डीजल के कीमतों को लेकर आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के चौकाघाट इलाकें में अपने बाइक को सपुर्द – ए – ख़ाक किया । इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाइक को कफ़न भी ओढ़ाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि देश में लगातार 16 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामो में वृद्धि हुई है।
@बनारस
शिकंजे में up पुलिस आरक्षी परीक्षा 2018 का मुख्य आरोपी
– innovest news
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2018 में सॉल्वर गैंग के मुख्य आरोपी राजेश कुमार महतो को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सॉल्वर पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों की जगह फर्जी तरीके से सॉल्वरों को परीक्षा में बिठाकर उन्हें परीक्षा पास करता था और लंबे पैमाने पर मोटी रकम की वसूली किया करता था । राजेश कुमार अपने गैंग के साथ यूपी बिहार सहित अन्य राज्यों में अपना जाल फैला रखा है। राजेश कुमार महतो उर्फ रजनीश गिरिया जिला नालंदा,बिहार का रहने वाला है ।
@बनारस
आईपीडीएस के बिजली बॉक्स में आग
– innovest news desk
वाराणसी के चौक इलाके में उस वक्त हड़कम मच गया जब चित्रा सिनेमा के पास आईपीडीएस के बिजली बॉक्स में अचानक आग लग गयी। जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है। वाराणसी के व्यस्त इलाके में लगी आग के बाद काशी विश्वनाथ मंदिरके आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया।
@बनारस
व्यापारियों में रोष
– innovest news desk
दो दिन पहले शहर भर में चीनी सामान बेचने वाले दुकानदारो के खिलाफ पोस्टर लगाकर चर्चा में आये एक संगठन के लोगो का उत्पात शुरू हो गया है । संगठन के लोगों ने आज शहर के रविंद्रपुरी स्थित एक चाइनीज रेस्टुरेंट के बोर्ड पर कालिख़ पोत विरोध जताया। हिंदूवादी संगठन के कृत्य से व्यवसायियों में नाराजगी है।