@9PM – innovest news से जानिए देश की सात बढ़ी खबरें

@9PM – innovest news से जानिए देश की सात बढ़ी खबरें

@9PM – 1
पतंजलि की कोरोना दवा कोरोनिल पर रोक, मांगा ट्रायल का डाटा

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोनावायरस की दवा कोरोनिल को मंगलवार को बाजार में उतारा और दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत कोरोना मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. आगे कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना महामारी की दवाई प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है. दूसरी ओर कोरोना को ठीक करने के दावे के साथ लांच की गई बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्र ने रोक लगा दी है. सरकार ने पहले इस दवा के लिए किये जा रहे दावों की जांच करने का फैसला किया है. आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को चेतावनी दी है कि ठोस वैज्ञानिक सबूतों के बिना कोरोना के इलाज का दावे के साथ दवा का प्रचार-प्रचार किया गया तो उसे ड्रग एंड रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून के तहत संज्ञेय अपराध माना जाएगा.
बाबा रामदेव ने जैसे ही मंगलवार को कोरोना को सात दिन में पूरी तरह ठीक करने के दावे के साथ दवा को लांच किया, आयुष मंत्रालय हरकत में आ गया. इसके बाद आयुष मंत्रालय ने तत्काल पतंजलि को दवा के प्रचार-प्रसार के विज्ञापनों पर रोक लगाने को कह दिया. मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया कि यदि इसके बाद दवा का विज्ञापन जारी रहा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पतंजलि ने ऐसी किसी दवा के विकसित करने और उसके ट्रायल की कोई जानकारी मंत्रालय को नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की अनुमति से कई आयुर्वेदिक दवाओं का कोरोना के इलाज में ट्रायल किया जा रहा है, लेकिन उनमें पतंजलि की दवा शामिल नहीं है.

@9PM – 2
ब्लाक स्तर पर स्थापित हों COVID19 हेल्प डेस्क

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी ने मंगलवार को लोक भवन में टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में तहसील के साथ विकास खंड व जेल में भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि जनपदों में भेजे गए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी वहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने में सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के आपदाकाल में इन अधिकारियों के कार्यों का विशेष रूप से मूल्यांकन किया जाएगा. इसके साथ ही गांव तक अब टेस्टिंग की सुविधा का इंतजाम करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। कोविड हेल्प डेस्क का प्रतिदिन प्रात: से सायं तक संचालन किया जाए. प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए. मुख्यमंत्री ने अभी तक प्रदेश में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. मेडिकल उपकरणों के संचालन के संबंध में कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए. इन कर्मियों को मास्क तथा ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएं. इसके साथ प्रत्येक थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय व तहसील, विकास खण्ड तथा जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करें. उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क तथा पास में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सावधानियों के पोस्टर लगाए जाएं.

@9PM – 3
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला दारोगा पर कार्रवाई हुआ लाइन हाजिर

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

प्रतापगढ़ : पुलिस का बड़बोलापन कम नहीं हो रहा है. ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दारोगा हरिभजन गौतम को लाइनहाजिर किया गया है. उधर बखेड़ा खड़ा होने पर जेठवारा थाने के वाटसएप ग्रुप से भी उसे रिमूव कर दिया गया. लालगंज कोतवाली में तैनात दारोगा हरिभजन का विवादों से पुराना नाता है. हाल ही में जेठवारा थाने में तैनात रहने के दौरान अमर्यादित आचरण से पुलिस की किरकिरी कराया था. इस पर उसे लाइनहाजिर कर दिया गया.15 दिन बाद उसे बहाल करके लालगंज थाने में तैनात किया गया.

@9PM – 4
एयर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानों पर अमेरिका की रोक

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

अमेरिकी एयर लाइंस को भारत के लिए चार्टर्ड उड़ानों की अनुमति न दिए जाने पर अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ ट्रांसपोर्टेशन ने एयर इंडिया की चार्टर्ड उड़ानों पर 22 जुलाई से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उधर, भारत अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस व जर्मनी के बीच सीधी व सुरक्षित उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रहा है। अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ ट्रांसपोर्टेशन (डीओटी) ने आज जारी एक आदेश में कहा कि भारत सरकार प्रतिबंधकारी और पक्षपात भरा आचरण कर अमेरिकी एयरलाइनों के अधिकारों का हनन कर रही है। डीओटी ने कहा कि भारत सरकार खास तौर से अमेरिकी एयरलाइंस पर प्रतिबंध लगा रही है, जबकि अमेरिका ने इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। समझौते के मुताबिक एयर इंडिया को संचालन की पूरी छूट दी गई है। उल्लेखनीय है भारत ने कोरोना के कारण 25 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

@9pm 5
30 जून तक करा ले अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

आप तीस जून तक अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को आधार कार्ड से लिंक करवा ले अन्यथा ये निष्क्रिय हो सकता हैं । वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की समय सीमा को दस बार बढ़ाया था। आयकर विभाग ने अनुसार निष्क्रिय पैन कार्ड धारकों को अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराने के लिए आयकर अधिनियम के तहत दंड भुगतना होगा। उन निष्क्रिय पैन कार्ड धारकों को न केवल बिना पैन कार्ड वाला माना जाएगा, बल्कि आयकर अधिनियम की धारा 272बी के तहत दस हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।
ऐसे करें लिंक – पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए आपको आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा और लिंक आधार सेक्शन पर क्लिक करना होगा। वहां आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और नाम की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आयकर विभाग आपके नाम, जन्मतिथि और लिंग की पुष्टि करेगा। इसके बाद लिंकिंग पूरी हो जाएगी।

@9pm 6
update 23 जून 2020 – कोरोना ने बढ़ाई चिंता

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले टेंशन दे रहे हैं। राजधानी दिल्ली में तमाम उपाय के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,40,215 पहुंच गई है। अबतक कोरोना से 14,011 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 1,78,014 केस ऐक्टिव वहीं 2,48,190 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 14,933 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 312 लोगों की मौत हुई है

@9pm 7
करोड़पति चोर गिरफ्तार, IAS और IPS के घरों में करता था चोरी

Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel

रांची -पुलिस ने रांची एयरपोर्ट से एक चोर को गिरफ्तार तब किया जब फ्लाइट से उतर बाहर निकल रहा था. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि चोर करोड़पति है. वह फ्लाइट से ही सफर करता है. गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह कई आईपीएस,आईएएस और आईबी के अधिकारियों के घर पर चोरी करता है. इसके अलावा वह कई बड़े अधिकारियों  के घर पर भी चोरी कर चुका है. आलम यह हैं कि वह एक दिन में ही 11 वीआईपी के घरों करोड़ों की चोरी किया है. इस शातिर चोर पर रांची में करीब 25 से अधिक केस दर्ज है. आरोपी सिकंदर गद्दी इंडिगो की फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचा था. पुलिस के अनुसार सिकंदर चोरी में नकद और सोना-चांदी और कैश ही चुराता था. बाकी चीजों को वह हाथ नहीं लगाता है. 19 जनवरी, 2019 को हावड़ा में थाने के ठीक बगल में फल कारोबारी किशन सोनार के घर का ताला तोड़कर 50 लाख के जेवरात और 5 लाख नकद चुराया था, जब पुलिस ने घेरा तो वह चकमा देकर फरार हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!