@बनारस -1
बालिका संरक्षण गृह में 33महिलाएं हुई कोरोना संक्रमित,मचा हड़कंप
-innovest news
कानपुर के स्वरूप नगर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना जाँच के दौरान सामने आई सभ्य समाज को हिला देने वाली अमानवीय और शर्मनाक घटना के बाद बनारस में भी आक्रोश है। आज घटना के विरोध में एक सामजिक संस्था नेलिखे हुए पोस्टर के साथ राज्य स्तरीय Online प्रतिवाद दिवस मनाया और जिलाधिकारियो एवं उपजिलाधिकारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को उपर्युक्त आशय हेतु ज्ञापन भेजा । संस्थाओं ने मांग कि यदि रक्षकही भक्षक बन जायें तो इन अनाथ, उपेक्षित, घरेलू एवं यौन हिंसा की शिकार बच्चियों एवं महिलाओं की रक्षा कौन करेगा? अतः आज 24 जून 2020 को राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाते हुए अत्यधिक पीड़ा एवं आक्रोश के साथ राज्य सरकार से हम मांग करते हैं कि कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में हुई आपराधिक घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराकर घटना में लिप्त दोषियों को उदाहरणमूलक सजा दी जाए। प्रदेश के सभी बालिका संरक्षण गृह की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बार-बार बालिका संरक्षण गृहों में अपराधिक घटनाएं क्यों? प्रदेश सरकार जवाब दें। बताते चले इस संरक्षण गृह में 12 से 34 साल की बच्चियां और महिलायें रहती हैं। 18 जून 2020 को जाँच रिपोर्ट में 33 महिलायें एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गयी। इनके अलावा 17 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियाँ भी गर्भवती मिली जो कोरोना जाँच में निगेटिव पाई गयी। हैं। इस घटना ने कोरोना जाँच को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे दावे की पोल खोल दी है तथा अगस्त 2018 में देवरिया के माँ विन्धयवासिनी संवासिनी गृह की नाबालिग लड़कियों के शारीरिक शोषण और दुष्कर्म की घटना के पश्चात एक बार फिर सरकार, उसके अधिकारियों एवं कर्मचारियों की घोर अक्षम्य लापरवाही एवं संवेदनहीनता उजागर हुई है।
@बनारस – 2
पीपीई किट मिलने से मचा हड़कंप
-innovest news
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समीप स्थित ट्रामा सेन्टर के पीछे वाले मार्ग पर पीपीई किट मिलने से हड़कंप मच गया।ज्ञातव्य हो कि इन दिनों फैले विश्व व्यापी महामारी कोरोना से पूरा देश परेशान है और इसके रोकथाम को लेकर शासन व प्रशासन लोगो में जागरूकता फैलाने के साथ साथ रोज नए नए कदम उठा रही है ताकि संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आए परन्तु इस प्रकार की लापरवाही प्रशासन द्वारा किए गए सभी प्रयास पर पानी फेरने के साथ साथ कई लोगो को संक्रमित बना देंगे ।बताते चले कि पीपी ई किट का उपयोग कोरॉना संक्रमित लोगो के उपचार के दौरान डॉक्टर व संबंधित कर्मचारी खुद को संक्रमण से बचाने के लिए करते है ऐसे में इन कीटो का खुले में फेका जाना घोर लापरवाही दर्शाता है
@बनारस – 3
भक्तो ने घर पर ही की भगवान जगन्नाथ की आराधना
-innovest news
वाराणसी में वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में रथयात्रा की परंपरा तो टूटी वही दूसरी तरफ भक्तों ने घरों में ही अपने आराध्य को सुमिरन करने का मन बनाते हुए अपने अपने घरों में ही भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ भव्य पालकी पर झांकी सजायी । तुलसी घाट , भेलूपुर ,दरभंगाघाट दशाश्वमेध सहित कई क्षेत्रों के घरों में प्रभु कल से विराजे हैं। बताते चले मंदिर प्रबंधन के लापरवाही के कारण 219 सालों में पहली बार रथयात्रा का मेला नहीं लगा। ये मेला हर साल रथयात्रा क्षेत्र में तीन दिन तक चलता है जहाँ भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर दर्शन देते हैं। काशी में मेलों के मौसम की शुरुआत रथयात्रा मेले से मानी जाती है। रथयात्रा मेले की गिनती काशी के पारंपिरक लक्खा मेलों में की जाती है।इन लक्खा मेलों में चेतगंज की नक्कटैया, नाटी इमली का भरत मिलाप तुलसी घाट की नागनथैया और देवदीपावली हैं ।
@बनारस – 4
राष्ट्रपति पदक प्राप्त टाईपिस्ट का हुआ अपमान
-innovest news
सम्मान का सम्मान शायद अब लोग भुलाने लगे है तभी तो वाराणसी में राष्ट्रपति पदक प्राप्त टाइपिस्ट ओमप्रकाश यादव ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सभासदों के दबाव के कारण ओमप्रकाश ने कदम उठाया। आरोप हैं कि उस पर मानसिक दवाब बनाया जाता है जो उचित नहीं है। ओमप्रकाश के इस्तीफे के बाद रामनगर पालिका के कर्मचारी में नाराजगी जिसके बाद कर्मचारी अपने साथी के समर्थन में धरने पर बैठ गए और ओमप्रकाश के इस्तीफे को रद्द करने की मांग की ।
@बनारस -5
पेट्रोल दाम में वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन
-innovest news
पिछले 18 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम के विरोध में आज कांग्रेस ,सपा व अन्य सामाजिक संघटनो ने विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापीठ रोड पर भगत सिंह यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने हरीश मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी में प्रदर्शन किया जहां कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई ।
@बनारस -6
कमिश्नर ने लिया निर्माणाधीन कार्यों का जायजा
-innovest news
वाराणसी के ह्रदय स्थली गोदौलिया – दशाश्वमेध मार्ग पर 8 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन स्ट्रीट पेडीस्ट्राइजेशन का कार्य जारी है। कार्य का स्थलीय निरीक्षण और प्रगति देंखने के लिए वाराणसी के कमिश्नर आज गोदौलिया पहुँचे और जायजा लिया। कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था को तीन महीनें काम पूरा के निर्देश दिए।