कहाँ से मिला गायब BHU छात्र , आखिर क्या था इसका अरमान

कहाँ से मिला गायब BHU छात्र , आखिर क्या था इसका अरमान

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय लापता छात्र मिला 
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 9 SEP

 

बीते 27 अगस्त को गायब BHU छात्र को अन्तः बनारस पुलिस ने दिंल्ली में खोज ही निकाला अपनी वर्दी पर लगे दाग को कम करने में जुटी पुलिस गायब छात्र को उसके परिजनों के हवाले कर कुछ राहत की सांस तो जरूर ली है।
माँ बाप बड़े हसरतों के साथ अपने बच्चों को उनके भविष्य को सवारने के लिए हर यतन करते है लेकिन इन प्रयासों पर तब पानी फिर जाता है जब उनका संतान उनके उन हसरतों को पलीता लगाते है हुए वो कर गुजरते है जो उन्हें और उनके परिजनों को न केवल शर्मसार ही नहीं बल्कि जगहसायी भी कराते है। जबकि 15 फरवरी को भी गायब हुए एक छात्र का अब तक कोई पता नहीं लग सका है।

एक्टर बनने का था हसरत 
भले ही माँ बाप अपने जिगर के टुकड़े को सरकारी अफसर के रूप में देखना चाहते है लेकिन शिबलू अपने भविष्य को बतौर एक्टर सवारना चाहता था और इस हसरत को पूरा करने के लिए बनारस से प्रयागराज और वहां से दिल्ली जा पंहुचा था क्योंकि इसे डर था कि उसके इस हसरतो के पंख को उसके ही परिजन परवान नहीं चढ़ने देंगे।लिहाजा चुपचाप दिल्ली पहुंच कर अपने सपने को हकीकत का अमलीजाम पहनाने के जुगत में जुट गया लेकिन बात आगे बढ़ता की उसके पहले ये ड्रामा स्कुल से पुलिस के कस्टडी में आ पहुंचा था।

विशेष – जानिए क्या हैं जीवित्पुत्रिका व महालक्ष्मी व्रत , विधान और मान्यताएं

ये था पूरा मामला 
बिहार के कैमूर के रहने वाले बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र शिबलू अली 27 अगस्त को कुछ कागजात जमा करने के लिए बीएचयू आता है । विश्वविद्यालय में पहुंचने के बाद शिबलूअली ने अपने परिवार को यह बताता है कि उसने पेपर्स समिट कर दिए हैं और वो अगले दो दिन बाद वापस घर लौटेगा . दो दिन के बाद छात्र के मोबाइल ऑफ होने से परिजनों की बेचैनी बढ़ी और खोजबीन के बाद लंका थाने में पिता सरताज अली ने 3 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट कराया गया । ये सभी बाते अपने भाई नौशाद को फोन कर कहा । इसके बाद भी जब अली वापस नहीं आया तो उसके पिता सरताज अली उसे देखने के लिए वाराणसी पहुंचे।

@बनारस दिन भर की बड़ी खबर रात 8 बजे

फटाफट अंदाज में – देश विदेश संग आपके पास पड़ोस की जानकारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!