
आज से फिर रफ़्तार पकड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
city crime / इन्नोवेस्ट / 12 sep
एक लम्बे इन्तजार के बाद अब एक बार फिर स्टेशनों पर ट्रेनों ने अपने आवाजाही से न केवल स्टेशन को गुलजार करने लगा है बल्कि ठहरी हुई आम जनजीवन में हलचल पैदा कर दी है। कोविड 19 का आतंक कुछ यूँ बरपा कि मनो सबकुछ ठहर सा गया। कभी न रुकने वाली ट्रेनों की पहिया भी अपने स्पीड को कम नहीं बंद ही करा डाला। वैश्विक महामारी कोरोना के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का दौर जारी है ,भारत की सबसे बड़ी लाइफ लाइन कहे जाने वाली रेलवे ने भी यात्रियों के सुविधाओं के मद्देनजर आज से पूरे देश में 80 ट्रेनों को सुनी पटरियों पर चलाने का फैसला लेते हुए हरी झंडी दी । शिव की नगरी काशी में भी करीब 6 महीने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस आज दिल्ली के लिए रवाना हुई। साफा है कि रुकी ट्रेनों के सञ्चालन से यात्रियों उत्साहित दिखे। यात्रियों का कहना था कि एक लंबे समय के बाद दिल्ली और वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई गई है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। हालांकि कई यात्रियों ने कोरोना महामारी के बीच यात्रा को कठिन भी बता रहे थे । महिला यात्री की मानें तो कैंट रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी स्थिति नहीं दिखी । तो वही कुछ यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस में उन्हें बदलाव की उम्मीद थी लेकिन उन्हें सिर्फ कुछ मास्क के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
पढ़ें – खबरें फ़टाफ़ट – बनारस संग देश की खबरें
पढ़ें – हसरत की उड़ान को पति ने रोका
पढ़ें – जानिए कहां और किसने किया अजन्मी बेटियों का पिंडदान
पढ़ें – महिलाएं श्राद्ध कर सकती है ….