विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश निरस्त किए जाने से आक्रोशित अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने इस वर्ष 17 सितम्बर को हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा,अर्चना करने का ऐलान किया है।
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी को रद्द कर दिया है जबकि इसके पूर्व अखिलेश यादव की सरकार में दो बार इस अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी दी गई थी ।अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने अभी कुछ दिन पूर्व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपकर भी इस अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी दी जाने की मांग की थी जिसे वर्तमान योगी सरकार द्वारा ना मानने से आक्रोशित विश्वकर्मा समाज के लोगो ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताते हुए पूजा अर्चना करने का ऐलान किया है।
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
विश्वकर्मा समाज के लोग काली पट्टी बांध कर करेंगे भगवान विश्वकर्मा का पूजन