शहर की दिनभर की खबर फटाफट अंदाज में ” खबरें फ़टाफ़ट “

शहर की दिनभर की खबर फटाफट अंदाज में ” खबरें फ़टाफ़ट “

सार्वजनिक छुट्टी रद्द से नाराज विश्कर्मा समाज – महासभा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों की पहचान 17 सितम्बर से है। सरकार ने देव शिल्प न मान कर इन्हें महापुरुष के रूप की संज्ञा में रख कर सार्वजनिक अवकाश निरस्त किया है। इससे समाज के लोगों में आक्रोश है।

ठठेरी बाजार की सुरक्षा – शनि‍वार को एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौक थाना अंतर्गत ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा मण्डी का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।ठठेरी बाजार शहर के बड़े सर्राफा मंडियों में से एक है, जहां आस पास के राज्य से भी व्यापारी सोने चांदी की खरीददारी करने आते है ।

इन्हें भी पढ़िए – हसरत की उड़ान को पति ने रोका

अवर अभियंता यांत्रिक गिरफ्तार – फेसबुक पर पीएम पर अभद्र टिप्पणी की,सिचाई विभाग के अवर अभियंता यांत्रिक पर की गई कार्रवाई ,अवर अभियंता यांत्रिक प्रवीण कुमार सस्पेंड , निलंबित कर मेरठ कार्यालय से सम्बद्ध किया।

इनामी गिरफ्तार – बदमाश सुरेंद्र कालिया कोलकाता में अरेस्ट, यूपी पुलिस को सुरेंद्र कालिया की तलाश थी, कोलकाता में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ 50 हजार इनामी था ।

 

गैंगेस्टर एक्सासाईज – अंसारी और 2 भाइयों पर मुकदमा, गैंगस्टर एक्ट में सदर कोतवाली में केस दर्ज, 2019 के मामले में हुई कार्रवाई, ट्रेस पास, अवैध धन अर्जित करने का आरोप।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस – कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई वंदे भारत,गाड़ी नं. 02435 वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना,स्टेशन पर नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग।

इन्हें भी पढ़िए – @बनारस दिन भर की बड़ी खबरें रात 8 बजे

 

सोनिया गांधी स्वास्थ्य की रुटीन जांच के लिए दो सप्ताह के लिए विदेश गई – राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वास्थ्य की रुटीन जांच के लिए दो सप्ताह के लिए विदेश गई हैं। सूत्रों के अनुसार वापस आने के बाद संसद के सत्र में शामिल होंगे।

बिहार चुनाव – लोक जनशक्ति पार्टी ने 16 सितंबर को पार्टी के सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी की बिहार इकाई के प्रस्ताव के साथ सीट बॅटवारा पर चर्चा होगी ।

लालू प्रसाद यादव का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुलाकात – राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मुलाकात हुआ। जिसके बात बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!