@ बनारस – शहर की बड़ी खबरें रात आठ बजे तक

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो की मौत

रविवार दोपहर अचानक बिगड़े मौसम के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के दफ्फलपुर जफराबाद गांव निवासी दो किशोर क्रमशः दिलीप राजभर तथा नन्हकू राजभर की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दोनो किशोर गांव स्थित ताल मे मछली मार रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आ गए जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


बीएचयू छात्र हुए आक्रोशित,किया धरना प्रदर्शन

सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने के बजाय 5 वर्ष तक संविदा पर नौकरी दिए जाने की खबर से आक्रोशित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीएचयू स्थित सिंह द्वार पर अपना विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया ।छात्रों का कहना था कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही हैं जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आज चारों तरफ बेरोजगारी की सुनामी बह रही है ।सरकार बजाय इस समस्या का समाधान निकालने के अभी भी जुमलेबजी कर युवाओं को बरगलाने में जुटी हुई है।युवा अपने रोजगार को लेकर अवसाद में जा रहा है और सरकार रोज नए नए तरकीब निकाल रही है कि किसी को नौकरी ना मिले।

महिलाओ ने सीएम के पोस्टर पर कालिख पोत दर्ज कराया विरोध

एक तरफ शिवसेना नेता संजय राउत व फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच चल रहे तीखे बयानबाज़ी के बाद बीएमसी द्वारा कंगना राणावत का मुंबई स्थित कार्यालय तोड़े जाने की घटना कि आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि दूसरी ओर एक कार्टून शेयर करने को लेकर शिवसैनिको द्वारा पूर्व नौसेना अधिकारीमदन शर्मा से मारपीट करने कीघटना ने फिर एक बार उद्घव सरकार केकामकाज पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम किया है।इस घटना से एक बार फिर पूरे देश समेत वाराणसी के लोगो में काफी आक्रोश है।इस क्रम में आज जनपद में महिलाओं ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व शिवसेना नेता संजय राऊत के पोस्टर पर कालिख पोत कर अपना विरोध दर्ज कराया।

पढ़िए –  शहर की दिनभर की खबर फटाफट अंदाज में ” खबरें फ़टाफ़ट “

पढ़िए –  आज से फिर रफ़्तार पकड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!