खबरें फटाफट – शहर और पास पड़ोस की जानकारियां

खबरें फटाफट – शहर और पास पड़ोस की जानकारियां

80 फीसदी विद्यार्थियों ने दी नीट प्रवेश परीक्षा – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयाोजित नीट की परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई। जनपद के 48 केंद्रों पर करीब 25000 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एक बार फिर विद्यार्थियों को फिजिक्स के सवालों ने खूब छकाया। वहीं केमिस्ट्री को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। जबकि बायोलॉजी काफी सरल लगा।

लाइव –

शक धर्मांतरण का , हंगामा फिर सुलह समझौता – चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में धर्मांतरण कराए जाने की शक पर हिंदू युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जो बाद में ईसाई मिशनरी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक का कारन बनी । बाद में सुलह समझौता के साथ मामला शांत हुआ ।

लाइव –

मौसम का कहर कई की गयी जान – शनिवार से रविवार तक के बारिश के बीच गिरी बिजली ने एक महिला समेत बारह लोगों की जान ली है । जिनमें मिर्जापुर के चार, वाराणसी के तीन, जौनपुर के दो, भदोही के दो और एक चंदौली से है।

आकाशी बिजली से हुई मौत – रोहनिया थाना क्षेत्र के दफ्फलपुर जफराबाद गांव के ताल मे रविवार को दोपहर में मछली मारते समय आकाशीय बिजली गिरने से दिलीप राजभर 16 वर्षीय तथा नन्हकू राजभर 12 वर्षीय नामक दो बच्चों की हुई मौत।

लाइव –  

 

रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन – दिल्ली के AIIMS में RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया। लालू यादव के बेहद करीबी थे।

यूपी में सरकारी नौकरी पाना हुआ कठिन छात्रो में आक्रोश – यूपी की सरकार विभिन्न विभागों के समूह ‘ख’ और ‘ग’ की नयी भर्तियों के लिये बड़े बदलाव के साथ नया नियम बनाने की तैयारी में है।  नई नौकरी पाने वालों को पांच साल तक संविदा पर तैनाती की जाएगी। जिसमें सही तरीके से काम करने वालों को ही बाद में नियमित किया जाएगा।

मॉनसून सत्र के लिए तैयार हुआ संसद – महामारी की छाया के बीच संसद आज से 18 दिन के मॉनसून सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम की पालियों में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल हैं।


पढ़िए – 
@ बनारस – शहर की बड़ी खबरें रात आठ बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!