
स्कूटी सवार महिला अध्यापिका की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
परिवार के साथ पिकनिक मना कर घर लौट रही स्कूटी सवार महिला अध्यापिका की रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगड़ामोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।जबकि स्कूटी पर पीछे बैठी बहन घायल हो गई।आपको बताते चले कि सिगरा थाना क्षेत्र स्थित अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी निवासीनी शिखा अरोड़ा एक निजी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी और अपने परिवार व मित्रो के साथ पिकनिक मनाने मिर्ज़ापुर जनपद के लखनिया दरी गई हुई थी। जहां से वापसी के दौरान वह और उसकी छोटी बहन गरिमा अरोड़ा स्कूटी से घर के लिए निकल पड़े इस बीच टेंगरामोड पर ट्रकों के जाम से बाहर निकलने के दौरान सामने से आ रही ट्रुक की चपेट में आ गई जिसके कारण शिखा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी छोटी बहन गरिमा अरोड़ा बाल बाल बच गई। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खबरें फटाफट – शहर और पास पड़ोस की जानकारियां
@ बनारस – शहर की बड़ी खबरें रात आठ बजे तक
@बनारस दिन भर की बड़ी खबरें रात 8 बजे
https://innovest.co.in/2912/