कोरोना से पैदा हुए रोजगार के संकट और निजीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर आज समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड ने जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोला। प्रदर्श न के दौरान सुरक्षा कर्मियों द्वारा जमकर लाठियाँ चलाई । असल मे ये मामला तब सामने आया जन सपा अपने पूरी ताकत के साथ मुख्यालय के तरफ बढ़ रहा था तभी भीड़ से आये कुछ ईट के टुकड़ों ने पुलिस को विचलित किया फिर पुलिस ने सपा पर जमकर लाठियाँ चटकाई । दर्जनों घायल और दो दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया गया है ।
Live –
सपाइयों ने अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार देने की अपील की। पार्टी कार्यकर्तायों की माने तो मोदी -योगी राज में किसान परेशान हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। बेरोजगारी बढ़ गई है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजीकरण से रोजगारों की संख्या में कमी आ रही है और योगी सरकार में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। ये हाथो में बैनर संग ‘जुमलेबाजी बंद करो, युवाओं को रोजगार दो’ के साथ नारेवाजी भी कर रहे थे।
पढ़ें – खबरें फटाफट – शहर और पास पड़ोस की जानकारियां
पढ़ें – @ बनारस – शहर की बड़ी खबरें रात आठ बजे तक
पढ़ें – जानिए पिकनिक से लौट रही महिला शिक्षक की अचानक कैसे हुई मौत