सेवापुरी ब्लॉक को देश का प्रेरक ब्लॉक बनाने में पूरे जोर शोर से जुटे अधिकारियो द्वारा कराए गए विकास कार्यों की हकीकत को परखने के लिए मंगलवार को नीति आयोग की टीम सेवापूरी विकास खंड के 87 ग्राम सभा का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करेगी। वही नीति आयोग के दौरा के मद्देनजर सोमवार देर शाम तक कपसेठी बीआरसी समेत कई गाँवो में विकास कार्य चलता रहा।आपको बताते चलें कि वाराणसी जनपद का सेवापुरी ब्लॉक को भारत सरकार द्वारा देश के पहले मॉडल विकास खंड के रूप में तैयार करने हेतु चयनित किया गया है जिसे अमली जामा पहनाने को तेजी से विकास कार्य चल रहा है ।सरकार द्वारा उक्त ब्लॉक में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी के लिए नीति आयोग की टीम लगाई गई है नीति आयोग के दौरे को लेकर जिले के जिलाधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी सेवापुरी विकास खंड के 87 गांव को चमकाने में लगे हुए हैं कई विभाग के अधिकारी तो कैंप कर गांव में ही रहकर गांव को सजाने संवारने में लगे हैं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत BRC कपसेठी सहित विकासखंड के सभी स्कूलों कोअत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है जिसमें प्रोजेक्टर ,वाईफाई ,कमरों में टाइल्स लगाना ,रंग रोगन के साथ ही गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है।मंगलवार को नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत के नेतृत्व में 13 प्रमुख सचिवों के टीम के साथ आ रही है जिसकी तैयारी में ब्लॉक से लेकर जिले के आलाअधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं ब्लॉक मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है 87 गांव को संतृप्त करने की कवायद चल रही है ।इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने ब्लॉक मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और पशुपालन विभाग के ज्वाइंट सेक्रिटरी ने भी अनेक गांवों का दौरा कर हकीकत जानी और तैयारी का जायजा लिया।
हिंदी दिवस पर हुआ शिक्षिका का सम्मान
संस्कृत और हिन्दी में माँ-बेटी का सम्बन्ध है हिंदी में संस्कृत के तत्सम् और तद्भव शब्दों का प्रयोग भी बहुत अधिक है। हिंदी भाषा का मूल प्राचीन संस्कृत भाषा में निहित है अत: हिंदी के अधिकतम शब्द संस्कृत से ही आए हैं। भारत विभिन्न संस्कृति,नस्ल,भाषा और धर्म का देश है। ये विविधता में एकता की भूमि है जहाँ अलग-अलग जीवन-शैली और तरीकों के लोग एक साथ रहते हैं। उक्त बातें सोमवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में साहित्य विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी सम्मान समारोह में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ.माधुरी पाण्डेय ने कार्यक्रम में सम्मानित होने के पश्चात् अपने वक्तव्य में कही।साथ ही कहा हमारे देश में कोस-कोस पर बदले पानी,सात कोस पर बदले वाणी की मान्यता प्रचलित है। विश्व में प्रचलित २७०० भाषाओं में संस्कृत एकमात्र सबसे प्राचीन भाषा है। हिंदी फिल्में संस्कृत के नाटकों और कथाओं को ही आधार बनाकर तैयार की गयी है तथा धारावाहिकों में रामायण,श्रीकृष्णा आदि का मूल आधार संस्कृत ही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ.गणेश दत्त शास्त्री, डॉ.विनोद राव पाठक, डॉ.राघव शरण मिश्र, डॉ.माधुरी पाण्डेय, आचार्य चूड़ामणि शास्त्री, वैष्णवी शुक्ला, डॉ.अशोक पाण्डेय,शाम्भवी शुक्ला,आचार्य विकास दीक्षित, बृजेश शुक्ला,अंकित द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
जानिए पिकनिक से लौट रही महिला शिक्षक की अचानक कैसे हुई मौत
https://innovest.co.in/2957/
बेरोजगारी को दूर करने की मांग पर बरसी लाठी , कई घायल
@ बनारस – शहर की बड़ी खबरें रात आठ बजे तक