फ़ोन पर कचहरी में बम की सूचना पर ख़ासा परेशान रही असल में आज दोपहर कैंट चौकी प्रभारी को आये एक फोन पर यह बताया गया कि कचहरी परिसर में बम है खोजबीन के बाद बम न मिलने पर फोनकर्ता का पता लगाकर गिरफ्तार किया।
निगमीकरण/निजीकरण के विरोध में डी रेे का कर्मी बंद रखेंगे घरों की बत्तियां
क्राइम / इन्नोवेस्ट / 15 sep
भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा जिस प्रकार से रेलों में 100% एफडीआई को मंजूरी देकर रेल की सभी लाभ देने वाली उत्पादन इकाइयों को निगम बनाने एवं भारतीय रेल के सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली 107 ट्रेन रूटो पर 151 निजी ट्रेन चलाने एवं 50 स्टेशनों को जिस प्रकार से निजी हाथों में देने का कुचक्र रच कर भारतीय रेल के इतने बड़े आधारभूत ढांचे को जो कि देश की जनता के टैक्स के पैसों से एवं मेहनतकश रेल कर्मचारियों की खून पसीने की मेहनत से तैयार हुआ है ,उसे चंद पूजी पतियों के हवाले करने का कुचक्र रचा है। इसके विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) के आवाहन पर पूरे देश के अंदर 14 सितंबर से 19 सितंबर तक विरोध एवं जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में डीएलडब्लू मेंस यूनियन के बैनर तले डीरेका कर्मियों को जागरूक करने के कार्यक्रम के तहत डी ए डब्ल्यू मैंस यूनियन ने कर्मचारियों की एक बड़ी बैठक बुलाकर उस पर विस्तार से चर्चा करने का कार्य किया तथा कारखाने के दोनों मुख्य द्वारों पूर्वी तथा पश्चिमी पर हैंड बिल बांटकर तथा परिचर्चा कर कर्मियों के बीच एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। विरोध आयोजन में 16 को प्रशासनिक भवन एवं विभिन्न कॉलोनी ऑफिस, सिविल, विद्युत, डिजाइन, ईडीपी सेंटर एवं टीटीसी में पर्चा वितरित कर कर्मचारियों को जागरूक करने का कार्य 18 सितंबर को डीरेका इंटर कॉलेज चौराहे से एक विशाल वाहन जुलूस 19 को 9.00बजे से रात्रि 9.००बजे तक प्रधानमंत्री,रेल मंत्री एवम् AIRF के महामंत्री का शिव गोपाल मिश्रा को ट्वीट कर” रेल बचाओ देश बचावो” और रात में 8:00 बजे से रात्रि 8:10 बजे तक 10 मिनट तक अपने घरों की बत्तियां बुझा कर ब्लैक आउट कर सरकार को संदेश देने का काम करेंगे।
सभा एवं पर्चा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय कुमार, अजीमुल हक, रवि नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह भंडारी ,रवि शंकर सिंह, अरविंद प्रधान, शिवबालक प्रसाद, त्रिलोकी नाथ सिंह ,अमित सिन्हा ,आशुतोष कुमार, ज्ञान शर्मा ,अविनाश पाठक ,रुपेश सिन्हा ,मनीष सिंह संजय शुक्ला, रंजीत सिंह ,अमित यादव ,रविंद्र श्रीवास्तव , राजेश कुमार सिंह,बजरंग शर्मा ,राम अशीष, दिनेश यादव ,रामबली पटेल ,सुधीर श्रीवास्तव ,विश्वानंद पांडे ,अमित अस्थाना ,अंबोड कुमार सिंह,आशीष कुमार ,पिंटू कुमार ,भरत कुमार दिनेश कुमारसमेत सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश सरकार के पास सिर्फ 15 महीने का समय
क्राइम / इन्नोवेस्ट / 15 sep
कल जिला मुख्यालय पर सपा द्वारा किये गए प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस की टूटी लाठियों की गूंज को सपा ने राजनैतिक रंग देना शुरू कर दी है। लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं संदीप सिंह स्वर्णकार राहुल यादव और राहुल सोनकर जो कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती को देखने आज पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पहुंचे। पूर्व मंत्री के साथ सपा के महानगर और जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे। भीड़ का आलम यह था कि अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का तार तार होता रहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास सिर्फ 15 महीने का समय और बचा है। इस दौरान वह चाहे जितनी भी दमनकारी नीति अपनाले। 15 महीने बाद जनता जवाब दे देगी। सपा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने पहुचें थे जिनमें बेरोजगारी, आम शहरियों, किसानों और मजदूरों की समस्याओं का समाधान प्रमुख् था । बावजूद इसके लाठीचार्ज किया गया और कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। सपा कार्यकर्ताओं पर दंगा फसाद करने का आरोप सरासर गलत है।
टूरिस्ट ट्रांसपोर्टरों ने 6 सूत्रीय मांगों के साथ पीएमओ पर दस्तक दी
क्राइम / इन्नोवेस्ट / 15 sep
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के टूरिस्ट ट्रांसपोर्टरों ने 6 सूत्रीय मांगों के साथ पीएमओ पर दस्तक दी , प्रदर्शनकारियों ने जून माह का रोड टैक्स माफ करने सहित 6 सूत्रीय मांगों के साथ पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव किया। ये अपने गले में स्लोगन लिखी तख्तियां लटकाहुए थे जिनमें केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी लिखे हुए थे। जहाँ नारेवाजी के साथ ट्रांसपोर्टरों ने पीएम के संसदीय कार्यालय प्रभारी को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष की माने तो जून माह से लॉकडाउन के कारण बस संचालन बंद है ,लिहाजा जून माह के टैक्स की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्टरों के ऊपर से समाप्त करते हुए उन्हें सहयोग किया जाना चाहिए।
पढ़िए – खबरें फ़टाफ़ट – बनारस के साथ आस पड़ोस की जानकारियां
पढ़िए – पितृ पक्ष एवं अधिमास क्या है इसमें क्या करें क्या न करें