मंगलवार दोपहर बाद से अचानक बदले मौसम के मिजाज ने जनपद में दौड़ रहे विकास के पहिए की हवा निकाल कर रख दी।तेज हवा के साथ हुए लगभग एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल दी ।पूरे शहर में नाले उफान पर आ गए ,जगह जगह जलजमाव हों गया।अंधरापुल के नीचे तो इतना पानी लग गया कि नदेसर जाने का रास्ता ही बंद हो गया ।और जिसने हिम्मत दिखाई वो घंटो अपनी गाड़ी स्टार्ट करने की जुगत में परेशान रहा।हालांकि जनपद का यह दृश्य कोई पहली बार नहीं था लेकिन जनपद में बुनियादी सुविधाओं जैसे कि सड़क,सीवर,बिजली,पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के दावों के साथ आए दिन सरकार द्वारा जारी किए गए लाखों करोड़ों रुपए जारी करने के बाद भी शहर की यह दशा निश्चित तौर पर दुखदाई व सरकार के कार्यशैली पर प्रश्चिन्ह लगाने का काम करती है।
जानिए अभिवावकों ने बीएसए कार्यालय पहुंच किसकी शिकायत कराई दर्ज
खबरें फ़टाफ़ट – बनारस के साथ आस पड़ोस की जानकारियां