
डीरेका के प्रशासनिक भवन में संधिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,कम्प्यूटर समेत कई गोपनीय रिकार्ड जलकर खाक
डीजल रेल इंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण लाखो के सामान कम्प्यूटर आदि उपकरण के साथ कई गोपनीय फाइले व रिकार्ड जलकर खाक हो गये। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच आग के चपेट में आने से कम्प्यूटर रिकार्ड कक्ष में मौजूद कम्यूटर इत्यादि के अलावा अति गोपनीय रिकार्ड भी जलकर खाक हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुचे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन मेहरोत्रा ने घटना स्थल का मुआयना कर बताया की जिस कमरे में आग लगी है उंस कमरे में भंडार सामग्री व महत्वपूर्ण फ़ाइल सेक्शन है। ऐसे में आग से हुई क्षति का सही आकलन संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद ही हो पाएगा।फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
खबरें फ़टाफ़ट – काशी संग देश विदेश की खबरें
सिटी क्राइम – बनारस कचहरी में बम !
@ बनारस की बड़ी खबरें रात 8 बजे