
पीएम के जन्मदिन को सपाइयों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को सपाइयों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कहीं पकौड़ा बेचकर तो कहीं भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया ।कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण व नौजवानों की बीच नौकरी की कमी को लेकर हम आज प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिवस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे है और मांग करते है कि आज के दिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस घोषित किया जाय।इस क्रम में समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष संजय प्रियदर्शी व समाजवादी पार्टी कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि मोदी सरकार सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी है ।और यह सरकार बजाय की समस्या का समाधान निकालने के सिर्फ युवाओं को जुमले सुनाकर भ्रमित करने का काम करती है।आज देश की अर्थव्यवस्था की जो भी स्थिति है वो सिर्फ मोदी सरकार की दिशाहीन नीतियों का नतीजा है।जिसका भुगतान आज सारे देश की जनता कर रही है।प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विवेक यादव, संजय प्रियदर्शी दिलीप कश्यप, आशीष शर्मा, चंदन दुबे, प्रकाश सहानी, ललित सिंह, किशन चौरसिया , सूरज बिंद, सुनील यादव बच्चा, अंकित प्रजापति, साहिल यादव आदी तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खबरें फटाफट – पढ़िए हर सुबह शहर की ख़ास जानकारियां फ़टाफ़ट अंदाज में
जहाँ कहा जाता है पिता को वसु, दादा को रुद्र देवता तथा परदादा को आदित्य देवता
जहाँ कहा जाता है पिता को वसु, दादा को रुद्र देवता तथा परदादा को आदित्य देवता