राज्यमंत्री ने दुग्धाभिषेक कर की पीएम के दीर्घायु की कामना

राज्यमंत्री ने दुग्धाभिषेक कर की पीएम के दीर्घायु की कामना



गंगा में दुग्धाभिषेक कर की पीएम के दीर्घायु की कामना

शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के पूजन अवसर पर एक तरफ पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया तो वहीं दूसरे तरफ आज के ही दिन जन्म लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी देशवासियों ने काफी उत्साह के साथ मनाया।इसी क्रम में देश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से मशहूर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पर्यटन व धर्मार्थ राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी के साथ गंगा तट पर दूध व केशर से अभिषेक किया।दुग्धाभिषेक के पश्चात राज्यमंत्री ने कहा कि गंगा जी में प्रधानमंत्री मोदी की आस्था निहित है अतः आज इनका पूजन अर्चन कर मोदी जी के दीर्घायु की कामना की गयी साथ ही प्रार्थना किया कि राष्ट्र की मजबूती हेतु इन्हें और शक्ति प्रदान करें। कार्यक्रम में भाजपा नेता पवन शुक्ला,विनय यादव,वेदमूर्ति शास्त्री,सुनील शर्मा, राजू बाजोरिया,मुन्ना रस्तोगी,उदित नारायण मिश्रा,दिलीप तुलस्यानी,प्रकाश कुमार,प्रमोद गुप्ता,अमन तिवारी,मनोज मिश्रा,लकी तिवारी,राजू पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खबरें फटाफट – पढ़िए हर सुबह शहर की ख़ास जानकारियां फ़टाफ़ट अंदाज में
(no title)

जहाँ कहा जाता है पिता को वसु, दादा को रुद्र देवता तथा परदादा को आदित्य देवता

@बनारस दिनभर की बड़ी खबरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!