आज सर्वपितृविसर्जनी अमावस्या –
गुरुवार, 17 सितम्बर को सर्वपितृविसर्जनी अमावस्या है। आश्विन कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि बुधवार, 16 सितम्बर को रात्रि 7 बजकर 57 मिनट पर लगेगी जो कि अगले दिन गुरुवार, 17 सितम्बर को सायं 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। महालया की समाप्ति गुरुवार, 17 सितम्बर को हो जाएगी। आज अमावस्या के दिन अज्ञात तिथि (जिन परिजनों की मृत्यु तिथि मालूम न हो या जिन्होंने किसी कारणवश अपने पितरों का श्राद्ध न कर पाए हों) वालों का श्राद्ध आज गुरुवार, 17 सितम्बर को विधि-विधानपूर्वक किया जाएगा। पितृपक्ष में किसी कारणवश माता-पिता, दादा-दादी एवं अन्य परिजनों का श्राद्ध न कर पाए हों, उन्हें आज के दिन अमावस्या तिथि पर श्राद्ध करके पितृऋण से मुक्ति पानी चाहिए। आज अमावस्या तिथि के दिन श्राद्ध करने से अपने कुल व परिवार के सभी पितरों का श्राद्ध मान लिया जाता है।
आज डीरेका विश्वकर्मा पूजा – आम व्यक्तियों के लिए रहेगा प्रतिबन्ध – डीरेका का विश्वकर्मा पूजा पर वैश्विक महामारी कोरोना का ग्रहण के चपेट में है। डीरेका में इस बार विश्वकर्मा पूजा में कारखाने में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश नही दिया जाएगा। पूजन के दौरान शारीरिक दूरी के नियमो का पालन किया जाएगा
काशी विद्यापीठ में छात्रों का प्रदर्शन – विद्यापीठ प्रशासनिक भवन पर छात्रों का परीक्षा समिति के खिलाफ प्रदर्शन किया
रफ्तार ने की जान – मामला मिर्जामुराद से हैं जहाँ बाइक सवार युवक का डिवाइडर से टकरने से मौके पर मौत जबकि दो घायल हो गए ।
ये भी पढ़िए – देशभर के किन्नर अपनों के लिए किया त्रिपिंडी श्राद्ध
रामनगर में वेव सीरीज की शूटिंग – अगले सात दिनों तक रामनगर के दुर्गा मंदिर संग रामबाग पोखरा क्षेत्र में वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ का शूटिंग चलेगा ।
बिजली विभाग की लापरवाही ने ली बेजुबान की जान – विभाग की लापरवाही से ट्रांफार्मर से करंट उतरने के कारण एक भैंस की मौत और 11 वर्षीय बच्ची घायल हुईं । मामला मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत कनेरी गांव की ।
दान में मिला मास्क और सैनेटाइजर – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों कर्मचारियों और पुजारियों के लिए एक प्राइवेट बैंक द्वारा मास्क सेनेटाइजर दिया गया।
जिला अधिकारी पहुंचे दीनदयाल अस्पताल- जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, पांडेयपुर का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने वहां ड्यूटी पर उपस्थित डाक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ मीटिंग की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आकाशीय बिजली से मृत बच्चों के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री – रोहनिया थानाक्षेत्र के दफ़्फ़लपुर गाँव में बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से ताल में मछली मार रहे दो भाइयों की असमय मौत के बाद दफ़्फ़लपुर गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल राजभर ने बुधवार को दफ़्फ़लपुर गाँव पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मनरेगा श्रमिकों को नहीं मिली मजदूरी किया घेराव – आराजी लाईन ब्लाक के मरूई गांव में विगत तीन साल से मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। इस से नाराज़ मनरेगा महिला मज़दूर आज ब्लाक कार्यालय पहुंची और ब्लाक प्रमुख शिकायत की।
ये भी पढ़िए – जहाँ कहा जाता है पिता को वसु, दादा को रुद्र देवता तथा परदादा को आदित्य देवता
ABP ने की सीबीआई जांच की मांग – महीनों से लापता बीएचयू विश्वविद्यालय के छात्र शिव त्रिवेदी के प्रकरण के सम्बन्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन पर गैरजिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए चीफ प्रॉक्टर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया, और गुमशुदगी के प्रकरण की CBI जाँच की मांग के लिए सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया ।
किन्नरों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध – बुधवार को किन्नरों की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में देश भर से किन्नर पिशाचमोचन कुंड पर पहुंचे और अपने पूर्वजों का त्रिपिंडी श्राद्ध किया।
पितृपक्ष के बाद खुलेगा संकट मोचन मंदिर – मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र ने मंदिर में आरती का एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर लिखा है कि सब कुछ ठीक रहा तो मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पितृपक्ष के बाद खोला जा सकता है।
डीरेका में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ – भारतीय रेल में 16 से 30 सितम्बर तक आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ की शृंखला में आज 16 सितम्बर को डीजल रेल इंजन कारखाना में स्वच्छता जागरूकता के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीरेका परिसर में शपथ ग्रहण, वृक्षारोपण, श्रमदान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैनर, पोस्टर, पम्फलेट, एसएमएस, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से व्यापक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा दल, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट एवं गाइड इत्यादि स्वयंसेवी संगठनों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
live –
ये भी पढ़िए – city crime – अपराध और राजनेताओं की बातें
दिल्ली- JEE-NEET परीक्षाओं को लेकर SC में याचिका, फिर से परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग, कोरोना संकट में छात्रों से छूटी परीक्षा-याचिका, कई छात्र नहीं पहुंच सके परीक्षा केंद्र-याचिका।
कांग्रेस ने कसी कमर – यूपी कांग्रेस ने उपचुनाव प्रत्याशियों के चयन के लिए कमेटी का किया गठन यूपी में 8 विधानसभा सीटों के लिए होना है उपचुनाव प्रत्येक विधानसभा सीट पर 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
भारत चीन विवाद – भारत और चीन के बीच फिर तनाव, दोनों सेना के बीच फायरिंग की खबर, लगभग 100 से 200 राउंड चली गोलियां, दोनों देशों का अबतक आधिकारिक बयान नहीं, पैंगोंग झील उत्तरी किनारों पर फायरिंग की खबर, विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले फिर तनाव