खबरें फटाफट शहर की जानकारी फटाफट अंदाज में



अब बनारस के नाम से जाना जाएगा मंडुआडीह स्टेशन–

एनओसी मिलने के बाद राज्यपाल ने दी मंजूरी अब मंडुवाडीह स्टेशन बनारस के नाम से जाना जाएगा

एस एस पी ने चेतगंज थाने तक किया पैदल मार्च-– कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लहुराबीर चौराहा से थाना चेतगंज तक पैदल मार्च किया गया। इसके बाद एसएसपी सीधे थाना चेतगंज पहुंचे यहां निरीक्षण करके उन्‍होंने सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारि‍यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान रास्ते में बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने और यातायात समस्याओं को ठीक और सुदृण करने के लिए एसएसपी द्वरा संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश भी दिये गए। वहीं रोड पर खड़े कई वाहनों के चालान भी काटे गए।

@बनारस दिन भर की बड़ी खबरे रात 8 बजे जानिये ,

भगवान विश्वकर्मा का बनारस कनेक्शन

  1. सिटी क्राइम – शहर की खास घटनाएं

लावारिस असहाय आत्माओं की शांति के लिए किया गया पिंडदान– वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरिश्चंद्रघाट स्थित एक धर्मशाला में लावारिस, असहाय, अमृत आत्माओं की शांति के लिए पिण्डदान का आयोजन किया गया

डॉक्टर देंगे निशुल्क परामर्श — आरोग्य भारती ने निःशुल्क ऑनलाइन डॉक्टर से बात कर चिकित्सकीय परामर्श सेवा की शुरुआत कर दी है। इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथ व एलोपैथ के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। जो प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मरीज को चिकित्सकीय परामर्श देंगे।

@बनारस दिनभर की बड़ी खबरे
सपाइयों ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया पीएम का जन्मदिन

स्नान करने गए वृद्ध व्यक्ति की डूबने से मौत–
आदमपुर थाना क्षेत्र के भैसासुर घाट पर आज सुबह बड़े बेटे दुर्गा साहू के साथ स्नान करने आए पंचकोशी पैगंबरपुर नटुई थाना सारनाथ निवासी दल्लू साहु(85) वर्ष की गंगा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

ग्राम वासियों ने चलाया स्वच्छता अभियान— जलालीपट्टी गांव में सुबह 8:00 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे गांव के निवासियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने अपने घरों के आसपास की गलियों को साफ कर दवा का छिड़काव भी किया।


NCB की बड़ी कारवाई— रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई ,मुंबई में एक साथ कई जगहों पर छापा,एक साथ कई जगहों पर NCB का छापा, बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन को लेकर रेड।

विपक्ष के नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात— विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला,मुलाकात के बाद अहमद पटेल का बयान,आवाज को दबाने की कोशिश-अहमद पटेल,’दंगे में शामिल लोगों को बचाया जा रहा है’,’जो जनता की आवाज उठा रहे उनको फ़ंसाया जा रहा’।

Live

कस्टम ने पकड़ा सोना— लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा सोना,3 किलो 850 ग्राम सोना पकड़ा गया,रियाद से लखनऊ लाया गया अवैध सोना,बिस्किट के रूप में लाया जा रहा सोना,2 करोड़ 9 लाख 78000 का सोना पकड़ा, मुरादाबाद के निवासी युवक से पूछताछ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!